वाराणसी (ब्यूरो)। आईआईटी-बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को होगा। बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1660 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक-एमफार्मा और 44 एमएससी छात्रों को उपाधियों से नवाजा जाएगा। उक्त जानकारी बुधवार को आईआईटी के समिति कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो। प्रमोद कुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगीे। कुल 66 विद्यार्थियों को 108 मेडल (106 स्वर्ण एवं दो रजत) और पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
प्रेसीडेंट्स व डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल
समारोह में चीफ गेस्ट डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (आरएंडडी) के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चेयरमैन डॉ समीर वी। कामत रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ। कोटा हरिनारायन करेंगे। प्रो। प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष दो छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक और डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा। संस्थान में बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यांश चंद्र रॉय, बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए राघव सोनी, बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक से विभूषित किया जाएगा।
9 को एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार
निदेशक ने बताया कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। प्रतिष्ठित पूर्व छात्र व पूर्व छात्रा पुरस्कार आईआईटी (बीएचयू) द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में कुल 9 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित एलुमिनस/एलुमिना छात्र पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया जाएगा। इसमें घनश्याम प्रसाद (इलेक्ट्रिकल-88) को प्रोफेशन क्षेत्र में, प्रो। आलोक गुप्ता (माइनिंग-88) को एकेडमिक क्षेत्र में, सुधीर सिंह (सिविल-93) को उद्योग/उद्यमिता क्षेत्र में, मानू के वोरा (केमिकल-68) को पब्लिक लाइफ, विकास अग्रवाल (केमिकल-95) एवं सौम्य सरकार (मैकेनिकल-79) को संस्थान में विशिष्ट सेवा देने के लिए और प्रतीक माहेश्वरी (मैकेनिकल-11), डॉ अक्षय कुमार राठौर (इलेक्ट्रिकल-03) और अभिलाष श्रीधरन (मेटलर्जी-08) को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रो। जैन ने बताया कि दीक्षांत के आयोजन के बाद शाम 6 बजे डीआरडीओ उद्योग अकादमी-उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओई) का उद्घाटन डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (आरएंडडी) के सचिव और डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ समीर वी। कामत द्वारा किया जाएगा।