वाराणसी (ब्यूरो)मकर संक्रांति पर्व के पहले ही घाटों पर गजब का पुण्य बंटोरने को होड़ मचा रहालाखों की संख्या में श्रद्धालु मन में हर-हर महादेव का जप करते हुए घाटों पर उमड़ पड़ेठंड में पौ फटने से पहले ही गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर हर मन तृप्त हो उठास्नानार्थियों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इसके लिए गंगा की लहरों के बीच करीब सौ जवान मुस्तैद रहे और कई जवान गंगा में बोट पर चक्रमण करते रहेदेर शाम तक करीब 6 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान, दान के बाद दर्शन-पूजन कियाश्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तमाम इंतजाम किया गया था.

भोर से ही होने लगी घाटों पर जुटान

पोथी, पंचांग और पंडित बेशक 15 जनवरी को वास्तविक मकर संक्रांति पर्व की बात कहें, लेकिन इस पर्व का 14 जनवरी से अटूट साथ, और इस पर जन विश्वास की बात एक बार फिर सिद्ध हो गयीपर्व के पहले ही गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहाआस्थावानों के आगे कड़ाके की ठंड भी बेअसर दिखीस्नान करने के लिए तड़के ही श्रद्धालुओं का जुटान होना शुरू हो गया थाहाथ में दान की सामाग्री लिए और मन में हर-हर महादेव का जप करते हर पग घाट की ओर चल पड़ा थागंगा में पुण्य की डुबकी, सूर्यदेव को अघ्र्य-आराधना और दान के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व श्रीगौरी-केदारेश्वर में दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा.

स्नान के बाद किया दान

जिन्होंने 14 जनवरी को मकर संक्रांति की परंपरा को माना उन्होंने गंगा के पावन जल में डुबकी लगा कर पर्व मनायाठंड को दरकिनार कर हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे और पुण्य की डुबकी लगायीलोगों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला बीते शुक्रवार की रात में ही शुरू हो गया थादशाश्वमेध, शीतला घाट, मुंशी घाट, अहिल्याबाई, मान मंदिर आदि घाटों पर नेमी श्रद्धालुओं ने स्नान किया और अन्न-धन का दान कर पर्व मनायाकुछ घरों में खिचड़ी बना कर खाई गयीअचार, पापड़, दही व देशी घी के साथ ने उसका स्वाद कई गुना और भी बढ़ा दियाविभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया और सुबह दर्शनार्थियों के लिए चाय आदि भी वितरित किया गया.

दो दिनों तक तैनात रहेंगे जवान

मकर संक्राति 15 को मनाई जाएगीइसको देखते हुए काशी के सभी घाटों पर दो दिनों तक सौ से अधिक जवानों को तैनात किया गया हैइनमें जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान शामिल हैंइसके अलावा प्रमुख घाटों पर थानों के पुलिसकर्मी भी स्नानार्थियों की सुरक्षा में लगाए गए हैंभक्तोंं की सेफ्टी के लिए जल पुलिस के 25 जवान चार नावों पर लगातार घाटों का चक्रमण करते नजर आएइनके साथ पीएसी के फ्लड यूनिट की एक कंपनी के 85 जवान दस नावों पर चक्रमण करते रहेहर बार की तरह इस बार भी एनडीआरएफ के जवान 11 नावों के साथ रामनगर से लेकर राजघाट तक निगरानी में लगे हुए थे.

आज मनेगी संक्रांति

पर्व का पुण्य काल रविवार को है, क्योंकि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी को भोर 03:01 मिनट पर होगाइसके बाद ही पर्व का पुण्य काल आरंभ होगाइस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाना शास्त्र सम्मत हैइसी के निमित्त रविवार को मुख्य रूप से संक्रांति मनायी जाएगी और इस दिन भी गंगा स्नान व दान-दर्शन होगा.