वाराणसी (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक बसें शहर ही नहीं, बल्कि अब वाराणसी के अंतिम छोर तक जाएंगी। साथ ही रिंग रोड के लिए अलग से 100 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। लोगों की डिमांड को देखते हुए कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत वाराणसी कैंट से सिधौना तक दो इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से होगी। बाबतपुर एयरपोर्ट के अंदर तक ई-बस संचालित होगी। काशी दर्शन के लिए भी बस चलाने का सुझाव दिया गया, जो कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह शुरू होकर शाम को वापस लौटेगी.
कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का बाबतपुर एयरपोर्ट के अंदर संचालित करने के अनुपालन के संबंध में जानकारी ली गई। एयरपोर्ट पर बसों का संचालन फ्लाइट के समय के अनुसार निर्धारित करने का सुझाव दिया गया। इलेक्ट्रिक बसों में विकलांग को आधा किराया करने के संबंध में व इलेक्ट्रिक बसों में लगेज कोरियर सर्विस सेवा प्रदान करने के संबंध में, खराब खड़ी वीसीटीएसएल की वाहनों को नीलाम किये जाने के संबंध में तथा इलेक्ट्रिक बसों की एमएसटी बनाने के लिए ठेका अनुबंध के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गयी। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से बताया गया कि वाराणसी कैंट से सिधौना तक दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।
किराये पर भी निर्णय
बैठक में सिटी बसों में ब्लॉक टिकट निर्गत करने के संबंध और इलेक्ट्रिक बसों में बढ़े हुए किराये के अनुमोदन के संबंध में भी निर्णय लिया गया ताकि किराये में एकरूपता लायी जा सके। कमिश्नर ने सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को रिंग रोड के वर्तमान स्ट्रेच को देखते हुए 100 अतिरिक्त बसों को पीपीपी मॉडल पर चलाने के लिए निर्णय लेने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया, जिसपर ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा काशी दर्शन के लिए बस चलाने का सुझाव दिया गया जो कि कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह शुरू होकर शाम को वहीं खत्म होगी, जिस पर कमिश्नर ने सहमति देते हुए इस संबंध में आवश्यकत ब्रांडिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया.