वाराणसी (ब्यूरो)1 लाख 75 हजार कनेक्शनधारी पिछले पांच साल में 112 करोड़ रुपए का मुफ्त का पानी गटक गएयह सच नगर निगम द्वारा कराए जा रहे जीआईएस सर्वे में उजागर हुआ हैइनमें सबसे अधिक 11 वार्ड के कनेक्शनधारी बताए जा रहे हैंइनमें काशी जोन वार्ड की भी जनता मुफ्त का पानी पीने में पीछे नहीं रहीविभाग ने सबसे पहले एक करोड़ से ऊपर के बकाएदारों की सूची तैयार की हैइसके बाद कम राशि वालों की लिस्ट तैयार कर नोटिस जारी किया जाएगा.

48 करोड़ की करेंट डिमांड

जलकल विभाग के जीएम की मानें तो बड़े बकाएदारों के खिलाफ 48 करोड़ की डिमांड निकाली गई हैइन पर पांच साल से पानी का टैक्स बकाया हैबीच-बीच में विभाग में थोड़ी बहुत राशि जमाकर पीछा छुड़ा लेते थेयही करते-करते अब करोड़ों की डिमांड खड़ी हो गई हैऐसे लोगों की संख्या करीब 50 परसेंट के आसपास बताई जा रही है.

अवैध कनेक्शन भी

जलकल विभाग की मानें तो शहर में 1 लाख 75 हजार कनेक्शनधारी हैंइनमें से दस हजार कनेक्शन ऐसे हैं, जो अवैध हैइनको भी विभाग वैध कराने में जुटा हुआ हैविभाग के अफसरों की मानें तो करीब 10 से 15 करोड़ रुपए का पानी अवैध कनेक्शनधारी गटक गए हैंजलकल विभाग ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया तो यह सच सामने आया.

चार जोन में बकाएदार

जलकल विभाग के अधिकारी की मानें तो शहर को चार जोन में विभाजित किया गया हैइसमें उत्तरी, मध्य, दक्षिणी और जोन-4 शामिल हैसबसे अधिक बकाएदार नगर निगम सीमा का विस्तार करने के बाद जो वार्ड जुड़े हैं, वे बताए जा रहे हैंइनसे सरचार्ज वसूली की तैयारी की जा रही हैसभी जोन में नवसृजित वार्ड जुड़े हैं

सभी को भेज रहे बिल

112 करोड़ का फिगर जीआईएस सर्वे के दौरान जलकल विभाग को पता चला हैजोनवार सभी को बिलिंग भेजी जा रही है। 112 करोड़ रुपए के बकाएदारों में कई लोगों के बिल को संशोधन की प्रक्रिया चल रही हैइनमें से कई ऐसे हैं, जो बिल का भुगतान कर दिए हैंऐसे लोगों को चिह्नित करने की प्रक्रिया की जा रही है.

बड़े बकाएदारों की सूची

जलकल विभाग के अफसरों का कहना है कि बड़े बकाएदारों की सूची में सबसे अधिक 11 वार्ड के बकाएदार हंैइनमें भेलूपुर, नगवा, चेतगंज, दशाश्वमेध, चौक, आदमपुर, कोतवाली, जैतपुरा, सारनाथ, शिवपुर, सिकरौल वार्ड के शामिल हैंप्रारंभ में सौ बड़े बकाएदारों में से 66 को चिह्नित किया जा चुका है, बाकी की प्रक्रिया जारी हैइन सभी पर करोड़ों रुपए का बकाया हैइनको सबसे पहले नोटिस भेजकर बकाया वसूली की जाएगीएक महीने के अंदर टैक्स जमा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी.

जीआईएस के सर्वे में 112 करोड़ का फीगर सामने आया हैइनमें सबसे अधिक वरुणापार जोन और काशी जोन के बकाएदार शामिल हैंइसके अलावा नवसृजित क्षेत्र के भी लोग शामिल हैंइनकी अभी जांच की प्रक्रिया जारी हैकिस वार्ड में कितने मकान हैं, यह भी सर्च किया जा रहा हैवसूली के लिए जल्द ही सभी को नोटिस जारी किया जाएगा.

सिद्धार्थ, सचिव, जलकल

कई वार्डों में सीवर नहीं गया हैउनके भी नाम जीआईएस के सर्वे में आ गए हैंऐसे लोगों के नाम में संशोधन किया जाएगाकई ऐसे भी हैैं, जो बिल का भुगतान किए हैंउनके भी नाम बकाएदारों में आ गए हैंऐसे लोगों के नाम भी संशोधन किए जा रहे हंै.

अरुणेन्द्र कुमार राजपूत, जीएम, जलकल