वाराणसी (ब्यूरो)। नैपुरा निवासी आरोपित अजय गौड़ ने एक युवती को एक लाख 20 हजार रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। वह सहायक गार्ड के पद पर कार्यभार ग्रहण करने बीएचयू पहुंची तो उसे ठगी का एहसास हुआ। युवती ने रुपये मांगते हुए विरोध जताया तो आरोपित ने अपने पड़ोस के ही दो युवकों मुन्ना और चुन्ना के साथ उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। लंका पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
भाई का दोस्त है आरोपी
लंका थानांतर्गत एक गांव की युवती ने बताया कि आरोपित अजय गौड़ मेरे भाई का दोस्त है। उससे नौकरी की चर्चा की तो बताया कि बीएचयू में महिला गार्ड सहायक के पद पर जाब दिलवा देगा, बशर्ते रुपये देने पड़ेंगे। रुपये दिए तो फौरी ज्वाइन को लिए लेटर भी मिल गया। कार्यभार ग्रहण करने पहुंची तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है।
रुपये देने से किया इन्कार
वह 20 जून को बीएचयू से लौट रही थी कि मुलाकात अजय गौड़ से हो गई। फर्जी नियुक्ति पत्र के बारे में शिकायत की और रुपये वापस मांगे तो इन्कार कर दिया। युवती का आरोप है कि 21 मई की रात 10 बजे आरोपित अजय गौड़ उसके दो दोस्त उसके घर धमक पड़े। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने मुंह पर तेजाब फेंककर जला देने की धमकी दी.