मेरठ ब्यूरो। शहर का मेयर कौन होगा यह तो वक्त ही बताएगा। इलेक्शन को लेकर यूथ में काफी क्रेज है। खासतौर पर पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं में काफी उत्सुकता नजर आ रही है। आगामी 11 मई को वे अपने पार्षद और महापौर का चुनाव करेंगे। 18 साल की एज कंप्लीट कर चुके यूथ अब पहली बार वोट करेंगे। इसके लिए वो तैयारी भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि युवा विभिन्न पार्टियों के घोषणा पत्र भी पढ़ रहे हैं।
दिखा रहा है उत्साह
डेमोक्रेसी के इस फेस्टिवल में शहर के युवा काफी उत्साहित हैं। युवाओं का मानना है वो समझदार और पढ़े लिखे व्यक्ति को ही चुनकर लाएंगे जो आवाज उठाने मे सक्षम हो ऐसा नेता चाहिए।
अपने मत का प्रयोग करेंगे
नगर निगम के चुनाव में युवा पहली बार मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देंगे। अपने मतदान का प्रयोग करके अपने पसंदीदा उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए वे उत्साहित हैं। निकाय चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवा अपने मत का उपयोग करके योग्य उम्मीदवार को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। किस राजनैतिक दल की सरकार बनेगी। यह काफी हद तक युवाओं पर निर्भर करेगा। युवा जिस दल के पक्ष में अपना मत डालेगा नगर की सरकार उसकी बनेगी।
विकास के मुद्दे पर करेंगे वोट
युवा उनको वोट देना चाहते है जो महानगर का विकास करें, सौंदर्यकरण करें। युवाओं के अनुसार साफ छवि का नेता हो जो रिश्वतखोरी समाप्त करें, बिना किसी रिश्वत के निगम के कार्यो को पूरा करवाए ऐसे नेता चाहिए। युवा चाहते हैं नेता वो चाहिए जो समय पर मिल जाए, जनता के बीच रहे ।

क्या कहते हैं युवा
नगर निगम के चुनाव में पहली बार मतदान करुंगा। हर युवा के लिए पहली बार मतदान देने का अनुभव कुछ अलग होता है। मुझे काफी खुशी है, मैं पहली बार वोट दूंगा। मेरा वोट एक समझदार, पढ़े लिखे नेता को जाएगा जो आवाज उठा सके।
उत्कर्ष बंसल

एक-एक वोट बहुत कीमती होता है। यह हमें पता है, उसको हमें समझना होगा। हमारे एक वोट न देने से गलत व्यक्ति भी चुना जा सकता है। इसलिए अपना वोट अवश्य दें।
विपिन

मतदान करने पहली बार जाना है। काफी उत्साह है, सभी उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। समझ रहें कि कौन है जो वाकई ही मेयर व पार्षद बनने लायक है।
ओजस्वी

मेरा वोट उसी को जाएगा जो समझदार और सरलता से मिल सके। जो हमारी आवाज उठा सके। बिना किसी रिश्वत के निगम के काम करा सकें, जो जनता के बीच रहे।
अस्तित्व

पहली बार वोट करने जा रही हूं मुझे इसकी काफी खुशी है। मुझे उस दिन का बहुत इंतजार है। हमारा लीडर पढ़ा-लिखा और समझदार होना चाहिए।
लवी

मेरा पार्षद एजुकेटेड होना चाहिए। जो जनता के बीच रहे, पढ़ा-लिखा हो बहुत ही सरल हो।
संस्कार अग्रवाल