मेरठ (ब्यूरो)। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में संस्थान की प्रिंसिपल डॉ। उर्मिला मोरल और निदेशक डॉ। मनोज शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरुकता और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पहला कार्यक्रम पोषण सप्ताह के तहत एक से सात सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर होम साइंस विभाग ने मीलेट्स से बने विभिन्न स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई।

पौधे भेंट किए
वहीं, संस्थान की ओर से युवा संवाद आयोजित हुआ। इसमें मेडा के वीसी अभिषेक पांडे बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रीन वेलकम के साथ हुआ, जहां मुख्य अतिथि को पर्यावरण जागरूकता के प्रतीक स्वरूप पौधा भेंट किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम दो सत्र में हुआ। पहले सत्र में रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल मवाना, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और जनता इंटर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

छात्रों ने सवाल पूछे
दूसरे सत्र में रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरी नाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ और रूद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र शामिल हुए। दोनों सत्रों में छात्रों ने मुख्य अतिथि से अपने भविष्य करियर से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों को उनके भविष्य के संदर्भ में उचित मार्गदर्शन और दिशा प्रदान करना था। पांडे ने सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया।