मेरठ, (ब्यूरो)। वहीं 46 किलोग्राम भार वर्ग में निशा तोमर प्रथम, ईशा तालिया द्वितीय,सिया तृतीय सिद्धि तृतीय और 55 किलोग्राम भार वर्ग में दीक्षा तोमर प्रथम हेमलता स्वाति तोमर तृतीय और हिमानी तृतीय 58 किलोग्राम भार वर्ग में इंदु तोमर प्रथम सोनम द्वितीय द्वितीय कंचन त्रिचय दीक्षा तृतीय 62 किलोग्राम भार वर्ग में लीजा तोमर प्रथम श्वेता तोमर द्वितीय वंशिका गोस्वामी खुशी तृप्त पुरुष वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल तोमर प्रथम सागर वर्षीय शाहिद तृतीय राहुल तृतीय 61 किलोग्राम भार वर्ग में मानव शर्मा प्रथम मुकुल द्विवेदी और जो सिंह तृतीय निशान रहे। प्लस 86 किलोग्राम संदीप पोसवाल प्रथम गौरव गुर्जर द्वितीय शाहदरा तृतीय प्रयास रहा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में जेपी यादव मोहम्मद सलीम ललित कुमार यशवीर सिंह जगमिंदर सिंह तोमर राजेश तोमर श्रीपाल सिंह, विजेंद्र सिंह आदि रहे। इस अवसर मुख्य रुप से अश्वनी गुप्ता मुख्य संरक्षक जिला कुश्ती संघ मेरठ और मूलचंद चौधरी क्रीड़ा भारती के सभी सदस्य युवा बीजेपी के सदस्य मौजूद रहे। डॉ।जबर सिंह सॉन्ग कुश्ती प्रशिक्षक ने सभी का धन्यवाद किया व खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।