मेरठ ब्यूरो। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में युवा -20 इंडिया चौपाल व वेंक्टेश्वरा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर युवाओं के करियर को नई दिशा देने और राष्ट्र निर्माण विषय पर जानकारी दी गई। इसमेंं प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ विख्यात शिक्षाविद् प्रो। एसके चड्ढा समेत शिक्षाविदों ने युवाओं को राष्ट्र एवं चरित्र निर्माण की सीख दी। इसके साथ ही भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने के लिए प्रेरित किया।
दीप प्रज्जवलन से शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी, आईएएस प्रतिभा सिंह, प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी, आईपीएस आदित्य लांग्हे, केंद्रीय लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ के डीन प्रो। संजीव चड्ढा, कार्यक्रम संयोजक व शुभम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अंजली कटारिया, पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ भास्कर आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम को अंजलि कटारिया व शुभम चौधरी ने भी सम्बोधित किया।
करियर की जानकारी दी
इस अवसर पर आलाधिकारियों ने करियर से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगे बढऩे के लिए मेहनत करें, प्रयास करें कि अपने काम को ईमानदारी से करें। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद युवाओं के सवालों का जवाब भी दिए गए।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ।पीयूष पाण्डेय, कैम्पस मैनेजर एसएस बघेल, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मारूफ चौधरी, डॉ।राजेश सिंह, डॉ।एना ऐरिक ब्राउन, अरूण गोस्वामी, डॉ। सीपी कुशवाहा, डॉ।विवेक सचान, डॉ।योगेश्वर शर्मा, डॉ। राजवर्धन, डॉ।रमेश चौधरी, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी ने किया।