मेरठ (ब्यूरो)। कनोहरलाल डिग्री कॉलेज में अनुशासन समिति की छात्र कल्याण परिषद व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौजूद रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने मुख्य अतिथि को छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित फ्लावर पॉट देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहाकि यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि टेक्नोलॉजी पर बढ़ती हुई निर्भरता हमें कई बार गलत रास्ते की तरफ ले जाती है, इसलिए जरूरी है कि तकनीकी का सही प्रयोग किस प्रकार करें, यह हमें पता होना चाहिए। इसके साथ ही इन्होंने छात्राओं को निडर बनने तथा हर चुनौती का सामना निर्भीकता से करने के लिए जागरूक किया।
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं
इसके बाद मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। तभी प्रशासन से आपको सहायता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रशासन, पुलिस एवं कानून व्यवस्था प्रतिबद्ध है, और वह हर समय सहायता करने के लिए तैयार है।
अनुशासन की शपथ दिलाई
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जिसके माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके, छात्राओं के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि ने सबसे पहले अनुशासन समिति के वॉलेंटियर्स को अनुशासन की शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्र कल्याण परिषद के वॉलेंटियर्स को शपथ ग्रहण कराई गई।
स्वच्छता की शपथ दिलाई
इसके साथ ही स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयंसेविकाओं को एवं सभागार में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। कॉलेज के डीन डॉ। किरन प्रदीप ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धि गुप्ता एवं डॉ। अर्चना प्रिया आर्य द्वारा किया गया।