मेरठ (ब्यूरो)। गार्गी गल्र्स स्कूल में सीबीएसई की ओर से योगासन नॉर्थ जोन क्लस्टर का समापन हुआ। इसमें 120 स्कूलों के 1500 स्टूडेंट्स ने योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में छात्रों ने समूह गान से मन मोह लिया। स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग व प्रिंसिपल वाग्मिता त्यागी ने मुख्य अतिथि आईएएस नारायणी भाटिया, विशिष्ट अतिथि डॉ। विभा नागर को ग्रीन पॉट देकर सम्मानित किया। अमित तोमर असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ओर सीबीएसई ऑब्जर्वर, अशोक कुमार सीबीएसई तकनीकी प्रतिनिधि तथा क्लस्टर में आए सभी ऑफिशियल योग अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


विजेताओं को सम्मानित किया
मुख्य अतिथि ने तीन दिवसीय योगासन क्लस्टर के आयोजन, स्टूडेंट्स की प्रतिभा, उत्साह और स्कूल द्वारा की गर्ई व्यवस्था की सुंदर शब्दों में प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉ.वाग्मिता त्यागी, विशिष्ट अतिथि डॉ। विभा नगर, सीबीएसई ऑब्जर्वर डॉ। अमित तोमर व अशोक कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए। आर्टिस्टिक योगा कंपटीशन में अंडर 14 मे सीएसएचपी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, जेपी विद्या मंदिर बुलंदशहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 में आचार्य कुलम हरिद्वार
अंडर 17 में आचार्य कुलम हरिद्वार व अंडर 19 में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मेरठ व सीएसएचपी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल योगा कंपटीशन में अंडर 14 में आचार्य कुलम हरिद्वार, अंडर 17 में आचार्य कुलम हरिद्वार व ग्रीन मेडोस स्कूल मुरादाबाद अंडर 19 में जेपी विद्या मंदिर बुलंदशहर व सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।