मेरठ (ब्यूरो)। आईटीएमएस के साथ शहर के नौ चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोलिंग सिस्टम से अपडेट किया जा रहा है। तीन चौराहों पर यह सिस्टम चालू हो चुका है। जबकि पांच चौराहों पर तेजी से काम चल रहा है। इन चौराहों पर ओवर स्पीड़, सीट बेल्ट, पॉल्यूशन, हेलमेट, तीन सवारी आदि बेसिक ट्रैफिक रुल्स पर निगरानी रखी जा रही है। लेकिन इस चौराहों पर यातायात की निगरानी के साथ साथ शहर के लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम के तहत ही ट्रैफिक पोल पर रेड बटन बॉक्स दिया जाएगा। इस बटन का प्रयोग इमरजेंसी के दौरान किया जा सकेगा।
तुरंत बजेगा अलार्म
चौराहे के आसपास किसी दुर्घटना या अपराध होने पर कोई भी शख्स इस लाल बटन को दबाकर इमरजेंसी अलार्म बजा देगा। यह इमरजेंसी अलार्म नगर निगम के आईटीएमएस कंट्रोल रुम में बजेगा। इसके बजने पर कंट्रोल रूम की टीम तुरंत संबंधित चौराहे की चौकी या थाना पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दे देगी। इससे समय रहते अपराध पर लगाम और दुर्घटना में इलाज मिल सकेगा।
अपराध पर रहेगी नजर
हालांकि आईटीएमएस चौराहों पर लगे हाईटेक कैमरे हर संदिग्ध गतिविधि, अपराध और दुर्घटना पर भी नजर रखेगी। चौराहे के आसपास कोई दुर्घटना होने या अपराध होने पर खुद ही कंट्रोल रूम संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर देगा। साथ ही घटना या दुर्घटना होने पर उसका वीडियो रिकार्ड तक निगम कंट्रोल रूम पुलिस को उपलब्ध कराकर मदद करेगा।
इन चौराहों पर चालू हुआ अलार्म
तेजगढ़ी चौराहा
डिग्गी तिराहा
गांधी आश्रम
बच्चा पार्क
कमिश्नरी आवास चौराहा
यह इमरजेंसी अलार्म बटन सभी चौराहों पर लगाया जा रहा है। अभी तक पांच चौराहों पर लगाया जा चुका है। सभी चौराहों पर इस अलार्म की सुविधा मिलेगी।
अमित शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर