मेरठ (ब्यूरो)। पत्र में बताया गया है कि शिक्षण कार्य के दौरान टीचर्स को रोजाना नए चैलेज का सामना करना पड़ता है। इनसे कैसे निपटा जाए। इसके लेकर शिक्षकों को हाइब्रिड ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका शेड्यूल तैयार किया गया है। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी।

सीबीएसई ने भेजा लिंक
सीबीएसई की ओर से टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान टीचर्स को ट्रेनर टीचिंग में एडवांस तकनीकि के उपयोग की सीख देंगे। इसके लिए शिक्षकों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन एंड टेक अवंत कार्डे, ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट से अनुबंध किया है। इसके बाद ही शिक्षकों के लिए हाइब्रिड लर्निंग ट्रेनिंग प्लान बनाया है। इसे लेकर सीबीएसई ने संबंधित सभी स्कूल प्रिंसिपल को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

शिक्षण कार्य के देंगे टिप्स
ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शिक्षण कार्य कराने के टिप्स भी दिए जाएंगे। टे्रनिंग के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस दौरान टीचर्स को नया सीखने का मौका भी मिलेगा।

अगस्त में होगी ट्रेनिंग
हाइब्रिड लर्निंग पर विशेषज्ञ भविष्य में परामर्श के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण केलिए लिंक सभी प्रतिभागियों को एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान की गई ई-मेल आईडी पर ई-मेल कर दी जाएगी। इसका अभी एक बैच समाप्त हो चुका है। अब दूसरा बैच अगस्त के लास्ट तक तीसरा बैच अक्टूबर तक होने वाला है।

सीबीएसई ने स्कूलों में शिक्षकों के लिए विभिन्न तरह की टे्रनिंग शुरु कर दी है, जिससे टीचर्स को अपडेट करने का प्रयास किया जा रहा है।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल

स्कूलों में इस टे्रनिंग के जरिए शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी में आने वाली परेशानियों को दूर करना सिखाया जाएगा, ये बहुत सराहनीय है।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी

वैसे तो पब्लिक स्कूलों में टीचर्स अपडेट रहते है, लेकिन जब भी कुछ नए अपडेट आते है तो सीबीएसई टीचर्स को उनकी टे्रनिंग देता है ये बहुत ही खास बात है।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

स्कूलों के पास लिंक आए है, टीचर्स द्वारा इसमें इंट्रस्ट लिया जा रहा है, इसमें शिक्षकों को टे्रनिंग दी जा रही है अपडेट किया जा रहा है, जिससे टीचर्स को अपडेट रहने में मदद मिलेगी।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल