मेरठ ब्यूरो। निकाय चुनाव में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं। बीते पांच साल में निगम के सदस्यों ने जनता को क्या दिया है। आने वाले पार्षद से वो कितनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने सिटीजन स्पीक्स कैम्पेन का आयोजन वार्ड 39 में किया। इसमें स्थानीय लोगों ने जहां एक ओर वार्ड में समस्याओं को बताया। वहीं आने वाले पार्षद से उम्मीदें भी जताई।

ये समस्याएं दूर नहीं हुई
- पार्किंग की समस्या
- बदहाल हालत में हैं सरदार पटेल स्कूल
- शारदा रोड की सड़क है खराब
- नियमित तौर पर फॉंिगग न होने से फैलती हैं बीमारियां
------------------
वार्ड- 39
कुल मतदाता- 10,800
पुरुष- 5,546
महिलाएं - 5254

मुख्य मोहल्ले
ब्रह्मपुरी पश्चिम, माता का बाग, शिवशंकर पुरी, किशनपुरी, सरदार पटेलगंज, पड़ाव देहली गेट, स्मिथगंज।
----------------------
वार्ड में बने सरदार पटेल इंटर कॉलेज की हालत खराब है। यहां पर टीन के बच्चे पढ़ाई करते हैं। कुछ कमरों की छतें भी जर्जर हो चुकी है। सबसे पहले उसका रेनोवेशन कराने का प्रयास होगा। इसके साथ ही दो मंजिला सामुदायिक केंद्र बनवाया जाएगा। नीचे एक हॉल रहेगा, जहां जरूरतमंदों के वैवाहिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इसके अलावा मैं पहले से अधिक पब्लिक के बीच में जाने का प्रयास करुंगा।
राजीव गुप्ता, पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी


हमारे वार्ड में नाले में गंदगी, सड़के खराब हैं। इसके साथ ही अतिक्रमण की समस्या है। नालों का पानी बिना बारिश के बाहर आ जाता है, गंदगी रहती है।
सुनील जैन

शारदा रोड की सड़क खराब है, वहां व्यापारियों को आने जाने में दिक्कत होती है, मैं व्यापार संघ से हूं उसका सुधार होना चाहिए, आने वाले पार्षद से यहीं उम्मीद है, ये रोड ठीक हो जाए।
संजय शर्मा

्रयहां केवल एक स्कूल है जो सही हो जाए तो गरीब बच्चों का भला हो जाएगा, उसी को ठीक करा दिया जाए बस यही अगले पार्षद से उम्मीद है।
विशाल वर्मा

हमारे वार्ड में बाकी तो कोई खास ऐसी बड़ी समस्या नहीं है। हां एक कार पार्किंग की समस्या है उसको लेकर हमें उम्मीद है आने वाले सालों में ठीक होगी।
विशू गोयल

जो पब्लिक के बीच रहे हमें केवल ऐसा पार्षद चाहिए, हमारे पूर्व पार्षद भी पब्लिक के बीच रहे हैं, काम किया है, कुछ छोटी मोटी परेशानियां है वो भी ठीक हो जाएगी।
अतुल

कार पार्किंग की समस्या है, जो बहुत जरूरी है, कार खड़ी करने के लिए हमें जगह तक नहीं मिल पाती है, जो होनी चाहिए काफी परेशानी है।
विपिन

हम विकास के आधार पर ही वोट करेंगे, जो उम्मीदवार सहज सुलभ होगा और जिसमें अहम नहीं होगा और जो विकास कार्य करने के काबिल लगेगा उसी को वोट जाएगा।
रितु शर्मा

बाकी सभी सड़कें सुधर गई है एक शारदा रोड की सड़क है जो ठीक होनी है, इसके अलावा यहां कार पार्किंग ही सबसे बड़ी परेशानी है।
नितिन शर्मा

जो केवल वोट मांगने के लिए न आए बल्कि पब्लिक के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को अपना समझे हमें वहीं पार्षद चाहिए,
शिवानी शर्मा


जो जनता के बीच रहे हैं, जनता के हित में काम करें हमें वहीं पार्षद चाहिए, इस वार्ड में केवल पार्किंग की समस्या हैं जिसका सुधार होगा हमें उम्मीद है।
राकेश गौड़

पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। सरदार पटेल स्कूल बनना चाहिए ताकि बच्चे आराम से बैठकर पढ़ सकें, बस यहीं उम्मीदे हैं पार्षद से
मनोज वर्मा
पब्लिक के लिए जो हरदम तैयार रहे हमें ऐसा ही पार्षद चाहिए, हमारे पूर्व पार्षद बहुत कुछ कर चुके हैं जो जनता के लिए जरुरी था।
जय प्रकाश अग्रवाल