मेरठ (ब्यूरो)। लखनऊ की तर्ज पर मेरठ में बनाए जाने वाले यह सेल्फी प्वाइंट अपने डिजाइन, लाइटिंग और कलर के हिसाब से आकर्षक होंगे। इन सेल्फी प्वाइंट पर बड़े-बड़़ेे अक्षरों में आई लव यू मेरठ, वेलकम इन मेरठ आदि लिखा जाएगा। इन अक्षरों को पत्थरों से बनाकर तैयार किया जाएगा और रात में ये दूर से नजर आए इसके लिए रंग-बिरंगी लेजर लाइट और फोकस लाइट से इनको सजाया जाएगा। इसके लिए निर्माण अनुभाग को इसका डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
दो चरणों में होगा तैयार
इस योजना के तहत दो चरणों में सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जाएगा। इसमें पहले चरण में शहर के चार प्रमुख मार्गों, तिराहों पर और दूसरे चरण में चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएंगे। इसमें रोड साइड पर सेल्फी प्वाइंट का स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली रोड, रूड़की रोड, मवाना रोड और गढ़ रोड और दूसरे चरण में नौचंदी मैदान, बागपत रोड, हापुड़ रोड, बिजली बंबा बाईपास पर जगह तलाश कर सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएंगे।
यह हैं संभावित सेल्फी प्वाइंट
1. मवाना रोड पर डिफेंस कालोनी के पास
2. गढ़ रोड पर डिग्गी तिराहे पर
3. दिल्ली रोड पर परतापुर फ्लाईओवर के पास
4. मोदीपुरम रोड पर रूड़की रोड मोड़ पर
स्मार्ट सिटी के तहत सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और निर्माण विभाग से इसके डिजाइन को तैयार करने के लिए कहा गया है।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त