मेरठ ब्यूरो। वेंकटेश्वरा वल्र्ड स्कूल की तीनो शाखाओं दिल्ली, रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेंस में लाइव प्रोजेक्ट बनवाए गए। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी ने कहा कि शिक्षा को नई तकनीकी और सरल माध्यमों से बच्चों को समझाना चाहिए। इसीलिए लाइव प्रोजेक्ट आयोजित कराए हैं।
हर साल 4 प्रोजेक्ट
उन्होंने बताया कि स्कूल में हर साल यह 4 प्रोजेक्ट स्कूल में बनवाए जाते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने भी बताया कि इन प्रोजेक्ट के द्वारा बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। तथा वह नई तकनीकों के द्वारा अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट बनाना भी सीखते हैं। बच्चों ने लाइव प्रोजेक्ट बहुत रुचि लेकर बनाएं।यह प्रोजेक्ट बच्चों की कक्षा के अनुसार बनवाए गए। अलग-अलग कक्षाओं में उनके स्तर अनुसार प्रोजेक्ट बनवाए गए।
बच्चों ने बनाए प्रोजेक्ट
कक्षा प्री नर्सरी एलकेजी में भी ट्रांसपोर्ट संबंधित प्रोजेक्ट बनवाए गए और साथ ही बच्चों को अलग- अलग ट्रांसपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में को ऑर्डिनेटर चारु डुडेजा, प्रीती बंसल, साक्षी सिंघल, डिंपल तथा समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।