मेरठ ब्यूरो। निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में एक ओर विकास के दावे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विकास की हकीकत। ऐसे में शहरवासी मतदान से पहले बीते 5 साल के विकास कार्यों का आंकलन कर रहे हैं। इसके साथ ही वो पार्षद से विकास की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं। बीते पांच साल में निगम के पार्षदों ने जनता के लिए क्या किया। क्या खामियां रहीं, क्या खूबियां रहीं। पब्लिक के इन्हीं मुद्दों को समझने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सिटीजन स्पीक्स कैंपेन आयोजित कर रहा है। शहर के ब्रह्मपुरी वार्ड- 43 के लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया। वहीं, पार्षद से उम्मीदें भी जताई।
--------------------
ये समस्याएं नहीं हुई दूर
नालों की सफाई
वार्ड में नाले की सफाई बहुत जरूरी है। हालत यह है कि नाले से बदबू निकलती रहती है। वहीं, नाले की सफाई न होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा रहता है।
जलभराव
वार्ड में सड़कें न बनने से बिना बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। इस कारण लोगों को आवाजाही में होती है। बरसात के दिनों में तो हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। इससे लोगों को दिक्कत होती है।
सड़कों पर गंदगी
डेरियों से बहने वाला गोबर और गंदगी बाहर नालियों में और सड़कों तक पर जमा हो जाती है। इससे सड़क पर हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में नालियों और सड़क की साफ-सफाई कराई जाए। वहीं, फॉगिंग न होने से इलाके में संक्रामक बीमारियां भी बढ़ रही है।
स्ट्रीट लाइट
वार्ड में स्ट्रीट लाइट्स की भी समस्या है। अक्सर स्ट्रीट लाइट्स खराब रहती है। कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया है। अक्सर नगर निगम के कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं होता है।
----------------
वार्ड-43
कुल मतदाता- 9, 259
पुरुष-4885
महिलाएं - 4374
मुख्य मोहल्ले- ब्रह्मपुरी पूर्वी, गौतम नगर, गौरीपुरा
------------------
पिछले पांच साल से डेयरी की यहां समस्या चल रही है, उसको सॉल्व करने के लिए प्लानिंग की है, जीतने के बाद बाद सबसे पहले इस समस्या को खत्म करूंगा। इसके अलावा साफ सफाई, नालियों की सफाई, जलभराव की परेशानियों को दूर करने का प्रयास रहेगा। इसके साथ ही वार्ड में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए भी सार्थक प्रयास करेंगे।
शिवम गुप्ता, पार्षद उम्मीदवार
वार्ड में बीते पांच साल से डेयरियों की प्रॉब्लम्स सॉल्व नहीं हो पाई हैं। हालत यह है कि डेयरियों का गोबर बाहर सड़कों पर आता है। इससे मोहल्ले में परेशानी बढ़ जाती है।
मंजीत
हमारे वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। मोहल्लों में गंदगी रहती है। इसके साथ ही डेयरियों से गंदा निकलता है। गोबर से सड़कें खराब हो जाती हैं। पब्लिक को आवाजाही में दिक्कत होती है।
गौरव
अक्सर पार्षद सुलभ नहीं होते हैं। हम उस उम्मीदवार को चुनेंगे, जो परिवार के सदस्य की तरह रहकर सहयोग करें, उसको ही हमारा वोट जाएगा। हमारी समस्याओं का जो निस्तारण करे, हम उसे ही चुनेंगे।
मनोज कुमार जैन
पार्षद वो हो जो जनता के बीच में रहें, वार्ड को चमका दें हमारे वार्ड को अन्य वार्ड के लिए मिसाल बनाए। स्ट्रीट लाइट्स, सड़क और कूड़ा निस्तारण की समस्या दूर की जाए।
राकेश
वार्ड की नियमित साफ-सफाई की जाए। सकारात्मक माहौल दें। नालियों की भी सफाई हो। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध रूप से चल रहीं डेयरियों पर भी लगाम लगाई जाए।
डीके जैन
जलभराव की समस्या है। मोहल्ले में गंदगी रहती है। पिछले पांच साल पार्षद जनता के बीच कम रहे हैं, इसबार वहीं पार्षद चाहिए जो जनता के बीच रहे।
त्रिलोक कुमार गुप्ता
सकारात्मक माहौल रखने वाला पार्षद हमें चाहिए। साथ ही हमें वो पार्षद चाहिए जो हमारी समस्याओं को सुनें। जो पब्लिक से केवल वोट मांगे और उनके कार्य न करे, ऐसा पार्षद नहीं चाहिए।
मोनिका जैन
पार्षद वो हो जो मुद्दों को उठा सकें। जनता के हित में बात करें। उनकी सुने और सॉल्युशन करें, न कि अपने हित में रहें।
अवनीत शर्मा
हमारे यहां पर नियमित कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था हो। सफाई कर्मचारी नियमित आएं। साथ ही मोहल्ले के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए।
वी।के गुप्ता
पार्षद वो हो जो जनता के साथ रहे। अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करे। यहां पर साफ-सफाई ही प्रमुख मुद्दा है।
मोहित कुमार
वार्ड से डेयरी की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। जो जलभराव की समस्या को दूर करें। वार्ड में खराब स्ट्रीट लाइट को सुधारने के लिए भी कार्य होने चाहिए।
आशुतोष