मेरठ,(ब्यूरो)। मेरठ के परतापुर और रिठानी में मेट्रो का स्टेशन आकार भी लेने लगा है। यह स्टेशन वैसे तो एनसीआरटीसी ही रैपिड रेल कॉरिडोर में बना रहा है। मगर इसे मेरठ मेट्रो का स्टेशन कहेंगे क्योंकि इन स्टेशंस पर मेट्रो ही रुकेगी, रैपिड नहीं। मेट्रो रेल का संचालन भूड़बराल से मोदीपुरम तक होगा। जबकि रैपिड रेल मोदीपुरम से दिल्ली तक जाएगी। बस रैपिड और मेट्रो में अंतर यह होगा कि रैपिड रेल में छह कोच होंगे और मेट्रो में तीन कोच में सफर होगा। मेरठ देश का पहला शहर होगा, जहां हाईस्पीड रैपिड रेल और मेट्रो दोनों दौड़ेंगी।
चार स्टेशंस पर मेट्रो
एनसीआरटीसी की प्लानिंग के अनुसार रैपिड रेल दिल्ली से आने के बाद मेरठ में चार स्टेशन मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और उसके बाद सीधे मोदीपुरम आकर ही रुकेगी। रैपिड के इन चार स्टेशनों पर मेट्रो भी रुकेगी ताकि दिल्ली से आने वाले शहर के लोग शहर के अंदर जाने के लिए चेंज कर सकें। एक तरह से मेरठ में मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन रैपिड और मेट्रो का जंक्शन होगा, जहां से लोग रैपिड छोड़कर मेट्रो का सफर कर सकते हैं। मेट्रो से लोग रैपिड में भी आ सकते हैं।
21 किलोमीटर मेट्रो का सफर
मेरठ जिले में मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक कुल 21 किलोमीटर का ट्रैक होगा, जिस पर रैपिड रेल और मेट्रो दौड़ेगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार 21 किलोमीटर के ट्रैक में 12 स्टेशन और मोदीपुरम का डिपो होगा। इस तरह मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक कुल 13 स्टेशनों पर 21 किलोमीटर में मेट्रो का सफर होगा।
100 किलोमीटर की स्पीड
मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक मेट्रो की डिजाइन रफ्तार तो 150 से 180 किलोमीटर रखी गई है। हालांकि संचालन औसत 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगा। 100 किलोमीटर की रफ्तार से 21 किलोमीटर का सफर स्टापेज के साथ करीब 19 मिनट का होगा।
जानिए मेरठ मेट्रो के बारे में।।।रैपिड रेल के ट्रैक पर ही मेरठ की मेट्रो चलेगी।
कुल लंबाई - 22 किलोमीटर - (5.5 किमी भूमिगत और 16.5
किमी एलिवेटेड)
कुल स्टेशन - 13
तीन कोच की होगी मेट्रो
मेरठ मेट्रो तीन कोच की होगी। दिल्ली से मेरठ रैपिड रेल में तो छह कोच होंगे। वहीं, मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक मेट्रो तीन कोच की होगी, लेकिन दोनों की स्पीड बराबर होगी।
यह हैं मेरठ मेट्रो के स्टेशन
मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कालोनी, डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो।
मेरठ में मेट्रो लाइन कहां से कहां तक, ये भी जानें।।।परतापुर से मोदीपुरम तक
दूरी - 20 किमी
एलिवेटेड - 14.40 किमी।
अंडरग्राउंड - 5.6 किमी।कुल स्टेशन - 11
स्टेशन- परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कालोनी, डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम।
श्रद्धापुरी फेस-2 से जागृति विहार
दूरी - 15 किमी।एलिवेटेड - 10.7 किमी।अंडरग्राउंड -4.3 किमी।
कुल स्टेशन- 13
स्टेशन- श्रद्धापुरी फेस-2, कंकरखेड़ा, मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन, रजबन बाजार, बेगमपुल, बच्चा पार्क, शाहपीर गेट, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम, मंगल पांडेय नगर, तेजगढ़ी, मेडिकल कॉलेज, जागृति विहार एक्सटेंशन।
एक नजर में।।।सरायकालेखां
न्यू अशोक नगर
आनंद विहार
साहिबाबाद
गाजियाबाद
गुलधर
दुहाई
मुरादनगर
मोदीनगर साउथ
मोदीनगर नॉर्थ
मेरठ साउथ
परतापुर-सिर्फ मेट्रो के लिए
रिठानी-सिर्फ मेट्रो के लिए
शताब्दीनगर
ब्रह्मपुरी-सिर्फ मेट्रो के लिए
एचआारएस चौराहा-मेरठ सेंट्रल-सिर्फ मेट्रो के लिए
भैंसाली-सिर्फ मेट्रो के लिए
बेगमपुल
एमईएस-सिर्फ मेट्रो के लिए
डोरली-सिर्फ मेट्रो के लिए
मेरठ नॉर्थ-सिर्फ मेट्रो के लिए
मोदीपुरम