मेरठ (ब्यूरो). यूपी चुनाव के पहले चरण में मेरठ जनपद में गुरुवार यानि आज मतदान होगा। पहले चरण के मतदान में जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बुधवार को पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी के बाद सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों समेत पुलिस फोर्स को रवाना कर दिया। देर शाम से मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात हो गया।

80 प्रत्याशियों के लिए मतदान
जिले में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके लिए 26,25,849 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। कुल 2961 बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इन मतदाताओं में 1428672 पुरुष, 11,96,954 महिलाएं और 218 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

आधा घंटा मॉक पोल
जिला प्रशासन के अनुसार सुबह छह बजे से सभी इलेक्ट्रॉनिक वोंटिंग मशीन (ईवीएम) में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल होगा। यह आधा घंटा तक चलेगा। हर बूथ पर ईवीएम से वीवीपैट कनेक्ट होगी। मतदान के सात सेकेंड के बाद वीवीपैट में रसीद दिखेगी और फिर यह बाक्स में गिर जाएगी। हर ईवीएम में अंतिम प्रत्याशी नोटा होगा। कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आने पर मतदाता नोटा का विकल्प दबा सकेगा। शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। शाम छह बजे से पहले अगर कोई वोटर पहुंचता है।

रखी जाएंगी ईवीएम
मतदान के बाद ईवीएम और वोटर वेरिफायबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कृषि विवि और लोहियानगर मंडी में रखा जाएगा। इसके लिए लोहियानगर स्ट्रांग रूम समेत मतगणना स्थल तैयार किया जा चुका है।

पहुंचा पुलिस फोर्स
पुलिस फोर्स भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात कर दिया गया है। देहात में 45 गांव को पुलिस ने चिह्नित किया, जहां मतदान के दौरान उन्माद हो सकता है। इनमें सरधना, सिवालखास, किठौर और हस्तिनापुर को पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील मान रहे हैं। यहां अतिरिक्त पुलिस लगाया गया है।

संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी
वहीं संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटिंग होगी। इन कैमरों से वोटर्स को नोटिस किया जाएगा और कुछ गलत होने पर जिम्मेदार लोग चिह्नित किए जाएंगे। मतदान के लिए एसएसपी द्वारा स्पेशल-80 पुलिस टीम संवेदनशील इलाकों के लिए तैयार की गई है। जो पूरे शहर में गश्त कर सूचना पर एक्शन लेगी।

ईवीएम के लिए तैनात अधिकारी
ईवीएम के लिए एडीएम (भूमि अध्याप्ति) सुल्तान अशरफ 9454416683 और पीपी अत्री, प्रधानाचार्य, आईटीआई 8077725066 को नामित किया गया है।

फैक्ट्स
80 प्रत्याशी मैदान में सात विधानसभा सीटों के लिए
1172 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
26,25,849 कुल मतदाता जनपद में
7 पिंक बूथ तैयार महिलाओं के लिए
7 मॉडल बूथ तैयार मतदान के लिए
1540 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग