मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसके दूसरे दिन लक्ष्य गीत गाकर शुरूआत की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.योगेश कुमार ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने योग के महत्व को जाना। इसके साथ ही योग के अलग-अलग आसनों को सीखा।

ध्यान का महत्व बताया
इस मौके पर स्वयंसेवकों को मेडिटेशन भी कराया गया। वहीं, उन्हें इसकी जानकारी भी दी गई। शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के डॉ। योगेश कुमार ने भंगुरता और दृढ़ता शब्दों का उदाहरण देकर इनका अर्थ समझाया। उन्होंने कहाकि हमें अपने जीवन में किस तरह के शब्दों के अर्थ का प्रयोग करना चाहिए। यह भी जानना समझना बहुत जरूरी है।

कोविड काल की कहानियां बताई
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के समय से जुड़ी दो कहानियों को स्वयंसेवकों के साथ साझा किया। इसका शीर्षक था पृथक सामाजिक जिम्मेदारी। इसी श्रंखला में डॉ। योगेश कुमार ने हमें सच कैसे बोलना चाहिए और दुनिया में सुंदर कौन है और सुंदरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेवकों को भीतरी सौंदर्य के बारे में बताया।

ये लोग रहे मौजूद
शिविर के अंत में प्रो। कविता त्यागी ने स्वयंसेवकों से वार्तालाप कर उनकी रूचि और आज के पूरे दिन में उन्होंने क्या नया सीखा उस पर चर्चा की। तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का समापन प्रश्नोत्तर से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी प्रो। कविता त्यागी,डॉ। योगेश कुमार, छात्र प्रतिनिधि दीपांशु कश्यप, आशीष, अमन ध्यानी, मोनिका गुप्ता, राहुल रंजन, शान मोहम्मद, कुणाल, हर्षित, दीपिका, वैभव जैन, राम शर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा।