मेरठ (ब्यूरो)। दीवान वीएस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजन का भी आयोजन किया गया। इसमें लैन गेमिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व टै्रजर हंट आदि का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ। नरेश गोयल व इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल आदि मौजूद रहे।

स्टूडेंटस ने प्रतिभाग किया
कर्नल डॉ। नरेश गोयल ने बताया कि विश्वकर्मा दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार व इंजीनियर थे। ऐसी मान्यता है कि जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो निर्माण का कार्य इन्हें ही सौंपा गया था। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंटस ने प्रतिभाग किया।

एक्टिविटी होती है सहायक सिद्ध
डॉ। शिल्पी बंसल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए इस तरह की एक्टिविटी सहायक सिद्ध होती है। वहीं पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि हवन पूजन कैसे ईष्ट प्राप्ति में सहायक तो है ही, साथ ही वातावरण को भी शुद्ध करने में सबसे अच्छा उपाय है।

मन में एकाग्रता आती है
उन्होंने कहा कि हवन पूजन से मन में एकाग्रता भी आती है साथ ही मन की शुद्धि होती है। इसके साथ ही यह हमें विभिन्न बीमारियों से दूर रखने में सहायक साबित होता है, ऐसे में हवन पूजन अवश्य करना चाहिए। वहीं कम्प्यूटर साइंस विभाग में लैन गेमिंग, टेक्निकल क्विज, सिविल इंजीनियर विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में सभी ने एक से एक खूबसूरत फोटोग्राफी कर कला का प्रदर्शन किया।अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया गया।