मेरठ (ब्यूरो)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में कार्यरत विद्युत सखियों को सम्मानित किया गया। इन सखियों ने 13 करोड से अधिक रिकार्ड राजस्व वसूली में सहयोग किया था। उनकी इस उपलब्धि पर खुद एमडी पावर ने विद्युत सखियों को सम्मानित किया।
सर्वाधिक राजस्व वसूली की
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एमडी पॉवर चेत्रा वी समेत एसके पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधक), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त), धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) भी समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रेमलता सिंह, प्रेरणा सूद आरै अलका तोमर अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी, क्रीडा अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने इस अवसर पर डिस्कॉम के अन्तर्गत सर्वाधिक राजस्व वसूली के लिए मेरठ की विद्युत सखी सोनिया तोमर, कमलेश एवं बुलन्दशहर की विद्युत सखी क्षमा शर्मा, रेखा देवी, सीमा राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
13 करोड़ की वसूल की
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा विद्युत सखियों का राजस्व वसूली में विशेष योगदान रहा है। पश्चिमांचल में विद्युत सखियों ने रिकार्ड राजस्व वसूली कर एक अलग पहचान बनायी है। पश्चिमांचल डिस्कॉम के अन्तर्गत विद्युत सखियों द्वारा वर्ष 2023 के माह जनवरी व फरवरी 2023 में कुल रुपए 13.91 करोड़ की रिकार्ड राजस्व वसूली की है। विद्युत सखियों की बढ़-चढ़कर सहभागिता का परिणाम है कि पश्चिमांचल में 1342 विद्युत सखियों द्वारा 111247 बिलों के सापेक्ष रुपए 13 करोड़ 91 लाख वसूल कर, रिकार्ड राजस्व वसूली की गयी।