मेरठ, (ब्यूरो)। गुडग़ांव के पांच सितारा होटल रेडीशन में आयोजित एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड-2021 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ। आरके मित्तल, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, रशियन दूतावास के अधिकारी जेनिफ गोर्वाचॉव, मलेशिया के डैटेन विक्टर, अनिरूद्ध अरोड़ा, श्रीलंका के विजय डीसिल्वा आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रच्जवलित किया। एजुकेशन एवं कोरोना में हजारों लोगों की जान बचाने की प्रशंसा करते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने सोनू सूद समेत अन्य बॉलीवुड कलाकारों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर 6000 से ज्यादा लोगों को अपने हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार देकर उनकी जान बचाई। इसी दौरान उन्होंने अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवाचारों के साथ क्वालिटी एजूकेशन देने को जो काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए तो कम है। डॉ। सुधीर गिरि सही मायनों में इस सम्मान के सच्चे हकदार है। डॉ। सुधीर गिरि ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अपनी पूरी टीम को समर्पित किया है।

यह रहे मौजूद
डॉ। सुधीर गिरि को बधाइयां देने वालों में कुलपति प्रो। पीके भारती, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, निदेशक रिसर्च डॉ। राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, डॉ। मोहित शर्मा, डॉ। उमेश, डॉ। वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ। सीपी कुशवाह, साकेत बर्मन, विशाल शर्मा, बालाजी मल्लयप्पन, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।