मेरठ ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में यूएस बेस्ड प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी होलिस्टर फार्मा की ओर से कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। इस दौरान एचआर पैन इंडिया भी रहा। इसमें गजरौला एवं मेरठ परिसर के 450 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड के कठिन इंटरव्यू के बाद कंपनी ने 64 स्टूडेंट्स को चयनित कर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए। इस मौके पर वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी ने चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं।
परचम फैला रहे छात्र
चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वेंक्टेश्वरा के स्टूडेंट्स देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है। हम अपने यहां अध्यनरत स्टूडेंट्स को शानदार, सुरक्षित एवं स्थाई करियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
स्किल्ड बेस्ड व फार्मा में है रोजगार
डॉ। सीवी रमन सभागार में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी, एचआर पैन इंडिया कंपनी के सीनियर मैनेजर हेमंत सिंह, एचआर मैनेजर सलिल, होलिस्टर इनकॉरपरेट के उत्कर्ष शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। समूह चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि ने कहा कि वैश्विक मंदी एवं कोरोना महामारी के बाद भी देश के स्किल्ड युवाओं विशेष रूप से हेल्थ एवं फार्मा सेक्टर में कई संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी स्टूडेंट्स को एक सुरक्षित करियर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्लेसमेंट निदेशक डॉ। अनिल कुमार जयसवाल, अभिनव गिरि, मारूफ चौधरी, डॉ। रमेश चौधरी, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, डॉ।एसएन साहू, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। सीपी कुशवाहा, डॉ।विवेक सचान, डॉ।योगेश्वर शर्मा, डॉ। रामकुमार, प्रीतपाल, परिसर निदेशक डॉ।प्रताप सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।