मेरठ (ब्यूरो). सीसीएसयू से जुड़े तकरीबन पांच लाख स्टूडेंट्स इन दिनों उलझन में हैं। उलझन यह कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के एग्जाम फॉर्म अभी तक नहीं निकले हैं। यही हाल प्राइवेट फॉर्म का भी है। इसे लेकर स्टूडेंट ट्विटर पर अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी होली के बाद एग्जाम कराने की बात कर रही है।
कंफ्यूजन में हैं स्टूडेंट्स
दरअसल हर साल सीसीएसयू व इससे जुड़े कॉलेजों से लाखों स्टूडेंट्स प्राइवेट फॉर्म भर ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएशन करते हैं। इस बार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत एग्जाम होने हैं। इसे लेकर स्टूडेंट्स को काफी कंफ्यूजन भी है। हालांकि कोविड के चलते एक तरफ जहां जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ एजुकेशन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। इसके चलते यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराए जाने वाले एग्जाम भी समय से नहीं हो पा रहे हैं। जिसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भी भुगतना पड़ रहा है। करीब पांच लाख स्टूडेंट्स इस वर्ष अभी परीक्षा फॉर्म के इंतजार की बाट जोह रहे हैं। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि वह अब अपनी पीड़ा को ट्विटर पर भी शेयर करने लगे हैं। परीक्षा फॉर्म न भरे जाने का यह मामला इन दिनों ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
जनवरी तक भर जाते थे फॉर्म
बीते वर्षों की बात करें तो जनवरी तक प्राइवेट व ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म जनवरी तक भर जाते थे, लेकिन इस बार अभी तक फॉर्म न निकले की वजह से स्टूडेंट्स टेंशन में आ गए हैं। इस संबंध में स्टूडेंट्स द्वारा ट्विटर पर किए गए ट्वीट की जानकारी की गई तो यह मामला करीब पांच लाख स्टूडेंट्स से जुड़ा हुआ निकला। इनमें करीब तीन लाख प्राइवेट और दो लाख एनईपी के तहत ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर करने वाले स्टूडेंट्स हैं।
तीन हजार है फीस
प्राइवेट परीक्षा फॉर्म की बात करें तो विवि ने इसके लिए तीन हजार रुपये फीस निर्धारित की है। वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए दो हजार रुपये रखी गई है। प्राइवेट एग्जाम कराने के लिए हर साल 150 से 200 सेंटर बनाए जाते हैं। इस बार भी करीब दो सौ सेंटर बनने की उम्मीद है।
कोट्स
मुझे सेमेस्टर फॉर्म भरना है, लेकिन अभी तक फॉर्म नहीं निकले हैं। एग्जाम होंगे या नहीं अभी यह क्लीयर नहीं हो रहा है।
राहुल
प्राइवेट परीक्षा फॉर्म इन दिनों आ जाते थे, लेकिन इस बार अभी फॉर्म नहीं निकले हैं। फॉर्म कब निकलेंगे, इसका पता नहीं लग रहा है। इस संबंध में सीनियर ने ट्विटर भी किया है।
शिवांग
प्राइवेट स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म के संबंध में पूरी जानकारी नहीं दी जाती है। यह विवि का गलत तरीका है। फॉर्म कब निकलेंगे और परीक्षा कब होगी। इसकी अभी तक जानकारी नहीं है।
सौरभ
मुझे सेमेस्टर एग्जाम का फॉर्म भरना है। पहली बार एनईपी के तहत एग्जाम हो रहे हैं। ऐसे में ये पता नहीं लग पा रहा है कि फॉर्म कब आएंगे। फॉर्म को लेकर टेंशन हो रही है।
अनुज
यह एक नहीं लाखों स्टूडेंट का मुद्दा है। मैंने इस संबंध में ट्विटर भी किया है। सीसीएसयू के आलाधिकारियों से मुलाकात करने का विचार किया जा रहा है।
अंकित अधाना, स्टूडेंट लीडर
वर्जन
एक सप्ताह बाद फॉर्म आने हैं। प्राइवेट के एग्जाम होली के बाद करवाए जाएंगे। स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर होंगे, जिन्हें आराम से भरा जा सकता है। सभी के एग्जाम भी कराए जाएंगे। स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर लें।
अश्वनी कुमार, एग्जामिनेशन इंचार्ज सीसीएसयू