मेरठ (ब्यूरो)। मिसेज नेचुरल ब्यूटी कांटेस्ट के मंच पर रविवार को महिलाओं ने डांस और टैलेंट के जरिए जजेज को अपनी ओर आकर्षित किया। कैलाशपुरी गढ़ रोड स्थित वैष्णवी डांस एकेडमी में रविवार को दूसरे दिन भी ऑडिशन लिए गए। संडे को मेरठ में ऑडिशन का यह फाइनल राउंड था। इसलिए महिलाओं में काफी क्रेज देखने को मिला।

लखनऊ में होगा फिनाले
आखिरी में गै्रंड फिनाले का गोल्डन टिकट वर्षा और शिवानी को मिला। अब इन दोनों प्रतिभागियों को गैं्रड फिनाले में शामिल होने के लिए लखनऊ जाना होगा।

ये रहीं जज
ऑडिशन में जजेज के रूप में फोरएवर ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर प्रतिभा कोठारी, डीआईडी मॉम्स 2014 की विनर्स व वैष्णवी डांस एकेडमी की डायरेक्टर मिताली शर्मा और फैशन डिजाइनर अंचित कौर रहीं।

ये रहे सहयोगी
प्रेम हॉस्पिटल, आईवीएफ सेंटर
डॉ। अनुराग प्रधान, स्किल केयर स्पेशलिस्ट
औरा योगा, योगा एरोबिक सेंटर

जज की तैयारी कर रही हैं वर्षा
ग्रेंड फिनाले की टिकट पाने वाली वर्षा सैनी गांधी नगर की निवासी हैं। उनके हसबैंड अश्वनी सैनी बिजनेसमैन व लीगल एडवाइजर हैं। वर्षा ने बताया कि इस इवेंट में पहली बार आईं थीं, इसलिए उत्साहित थीं।अन्य पार्टिसिपेंट ने मुझे बहुत ही मोटिवेट किया। बीच में कुछ नर्वस हुई पर मेरे बगल में बैठी एक दो कंटेस्टेंट ने मुझे मोटिवेट किया। उसके बाद मेरा कांफिडेंस बढ़ गया। इसलिए मुझे सक्सेज मिली।

मेकअप आर्टिस्ट हैं शिवानी
ग्रेंड फिनाले की दूसरी टिकट पाने वाली शिवानी शर्मा पुलिस एन्क्लेव में रहती हैं। उनके हसबैंड विपिन शर्मा बैंकर हैं। उन्होंने कहा कि आज में जो कुछ भी हूं अपने हसबैंड की मोटिवेशन की वजह से हूं। उन्होंने बताया कि उनके हसबैंड ने जब उनकी मेकअप कोर्स की इच्छा जानी तो उनको बाहर कोर्स करने भी भेजा। शिवानी ने बताया कि जब वो इस राउंड में ऑडिशन दे रहीं थी उनको लगता नहीं था वो इतना अच्छा कर पाएंगी। यहां परफॉर्मेंस देकर कॉफिडेंस बढ़ गया और सिलेक्शन हो गया। अब उम्मीद है कि लखनऊ में भी जीत हासिल होगी।