मेरठ (ब्यूरो)। सेवा भारती मेरठ महानगर पूर्व और पश्चिम द्वारा रविवार को वाल्मीकि जयंती उत्सव आयोजित हुआ। सूरजकुंड रोड स्थित विद्यार्थी परिषद सभागार इसका आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। दिनेश कुमार ने की। संचालन विपुल सिंघल ने किया। सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पढ़ाई का महत्व समझाया
कार्यक्रम में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ। राजीव अग्रवाल ने पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ऐसा माध्यम है जो बिना भेदभाव आगे ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए पूरा समय देना चाहिए। माता-पिता बच्चों को पढ़ाई, फीस, खाने पीने की व्यवस्था कर सकते हैं लेकिन भविष्य बनना उनके अपने हाथ में है। उन्होंने हाल में बैठे हुए स्टूडेंट्स से कहा कि 10 साल बाद डीएम, एसएसपी, डॉक्टर या इंजीनियर बननेे का लक्ष्य को पूरा करे तभी इस कार्यक्रम को सफल माना जा सकेगा।

38 छात्राओं का सम्मान
कार्यक्रम में डॉ। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि अभाव महसूस कर किसी भी बच्चे को अपनी पढ़ाई को नहीं छोडऩा चाहिए। पढ़ाई के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि प्रत्येक बच्चे को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। सेवा भारती अभावग्रस्त, वंचित बस्तियों में सेवा के कार्य करती है। हमें भगवान वाल्मीकि से प्रेरित होकर उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर वाल्मीकि समाज की 38 मेधावी छात्राओं को मेडल व पटका पहनाकर सम्मानित किया। सात समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सेवा भारती मेरठ महानगर पूर्व पश्चिम के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, मंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, डॉ। गौरव दुत्ता, डॉ। कपिल गर्ग, नवीन अग्रवाल, रविंद्र गौतम, अशोक अग्रवाल, रेनू राजवंशी, एडवोकेट नीरज, विनय, जितेंद्र चंडालिया, नीरज, हरीश पराशर, गौरव, हरपाल भाटी, दीपक सूद, आशीष, प्रदीप, राजेश बंसल, नरेश वैद्य सहित बड़ी संख्या में छात्र व समाज सेवी मौजूद रहे।