आज 6222 लाख की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे नगर विकास मंत्री

तैयारियों में जुटा नगर निगम, सर्किट हाउस समेत विवि रोड, हापुड़ रोड पर हुई सफाई

पुरानी समस्याओं से भी निजात चाहते हैं शहर के लोग

Meerut। गुरुवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शहर के विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके लिए नगर निगम ने बीते सप्ताह से तैयारियां शुरू कर दी थीं। बुधवार को भी नगर निगम के आला अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की टीम मंत्रियों के आगमन की तैयारियों में जुटी रही।

की गई साफ-सफाई

मंत्री के आगमन की तैयारियों के चलते सर्किट हाउस से लेकर विवि रोड, हापुड़ रोड पर साफ-सफाई से लेकर वाटर टैंकर से सड़क की धुलाई कराई गई। जहां-जहां मंत्री के जाने की संभावना है, उन इलाकों की सूरत पूरी तरह बदली जा चुकी है ताकि ना तो मंत्री जी को शहर में कहीं गंदगी दिखाई दे और ना ही कहीं सड़क पर गड्ढे बचे हुए लगें।

इन समस्याओं पर ध्यान नहीं

शहर में खुले नालों के कारण हो रहे हादसे

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अधूरा

शहर में खराब हैंडपंप और अधूरी पेयजल लाइन

शहर की सड़कों की गड्ढ़ों से बदहाली

नालों में गंदगी के कारण जलभराव की समस्या

शहर में जगह-जगह जाम पड़ा सीवर सिस्टम

शहर में मुख्य सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट

एसटीपी प्लांट से नहीं जोड़ी गईं कॉलोनियां

जानलेवा हो चुके हैं खुले नाले

शहर में खुले नाले जानलेवा बने हुए हैं। पिछले दिनों ओडियन नाले में गिरकर मासूम की जान जा चुकी है। हर साल ये हादसे होते हैं। नाले ढकने के लिए नगर निगम से 409 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी महापौर व अधिकारियों की ओर से शासन को भेजा गया। नाला ढकने का निर्णय शासन को लेना है। ओडियन, आबूनाला-एक व दो समेत कुल 14 बड़े नाले हैं, जिन्हें ढकने से जानमाल का खतरा कम होगा। साथ ही, कई फायदे भी होंगे, जैसे ढके नालों पर वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है, इस पर पार्किग बनाई जा सकती है, गोबर और कचरे की गंदगी नहीं दिखेगी। शहर साफ दिखाई देगा।

62 लाख से ज्यादा की 67 योजनाएं

गुरुवार को नगर विकास मंत्री गुरुवार सुबह सीसीएसयू में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विकास के लिए नगर निगम, जल निगम और डूडा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

लोहियानगर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में बैलेस्टिक सेपरेटर प्लांट का उद्घाटन

4 भूमिगत जलाशयों को गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने की योजना

राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत जोन 7 में सीवर हाउस कनेक्टिंग चेंबर निर्माण कार्य

डिपोजिट कार्यक्रम के तहत जागृति विहार सेक्टर 4 और 7 में रक्षा नलकूप नंबर 2, गंगानगर पी पॉकेट, डिफेंस एन्क्लेव रिबोर नलकूप योजना

सीसीएसयू के सामने सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल

नंगलाताशी कासमपुर स्थित मार्शल पिच खसरा संख्या 1032 में ट्रांसफर स्टेशन निर्माण कार्य

करीमनगर नाले के पास शौचालय और यूरिनल

वार्ड 45, 18 में पीएनबी रोड पर सार्वजनिक शौचालय

शंकर आश्रम फेस 2 में कुत्तों की नसबंदी के लिए ओटीपी, प्री ओटीपी और टीन शेड का उद्घाटन

52 जगह पर पुलिया, सड़क, नालियों और खड़जों के निर्माण कार्य