मेरठ (ब्यूरो)। UP Meerut District election result 2022 latest news : विधानसभा वार मौजूदा प्रमुख प्रत्याशियों के नाम।
सरधना में बीजेपी ने वर्तमान विधायक संगीत सिंह सोम को, कांग्रेस ने सैयद रेहनुद्दीन को, सपा ने अतुल प्रधान और बीएसपी ने संजीव धामा को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।सिवलखास में बीजेपी ने वर्तमान विधायक जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू पर भरोसा न जताते हुए नए प्रत्याशी मनिंदर पाल को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने जगदीश प्रसाद को, आरएलडी ने गुलाम मोहम्मद और बीएसपी ने मुकर्रम अली को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। हस्तिनापुर में बीजेपी ने वर्तमान विधायक दिनेश खटिक को, कांग्रेस ने अर्चना गौतम को, सपा ने योगेश वर्मा और बीएसपी ने संजीव कुमार को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। किठौर में बीजेपी ने वर्तमान विधायक सत्यवीर त्यागी को, कांग्रेस ने बबीता गुर्जर को, सपा ने शाहिद मंजूर और बीएसपी ने कुशाल पाल को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। मेरठ कैंट में बीजेपीने वर्तमान विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल पर भरोसा न जताते हुए नये प्रत्याशी अमित अग्रवाल को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अवनीश काजला को, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने मनीषा अहलावत और बीएसपी ने अमित शर्मा को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। मेरठ में सपा ने वर्तमान विधायक रफीक अंसारी पर भरोसा एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें सपा का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने रंजन शर्मा को, भाजपा ने कमल दत्त शर्मा और बीएसपी ने दिलशाद को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। मेरठ दक्षिण में बीजेपी ने वर्तमान विधायक डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर को, कांग्रेस ने नफीस को, सपा ने मोहम्मद आदिल और बीएसपी ने दिलशाद अली को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।

विधानसभा वार मौजूदा विधायकों के नाम-
सरधना में संगीत सिंह सोम बीजेपी से विधायक है। सिवाल खास में जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू बीजेपी से विधायक है। हस्तिनापुर में दिनेश खटिक बीजेपी से विधायक है। किठौर में सत्यवीर त्यागी बीजेपी से विधायक है। मेरठ कैंट में सत्य प्रकाश अग्रवाल बीजेपी से विधायक है। मेरठ में रफीक अंसारी सपा से विधायक है। मेरठ दक्षिण में डॉ। सोमेंद्र तोमर बीजेपी से विधायक है।

UP Meerut District election result 2022 latest updates: किस विधानसभा से कौन प्रत्याशी आगे और कौन पीछे

विधानसभा आगे/पार्टी पीछे/पार्टी अंतर
सरधना अतुल प्रधान/SP संगीत सोम/BJP 13160
सिवाल खास गुलाम मो। /RLD मनिंदर पाल सिंह/BJP 9495
हस्तिनापुर दिनेश खटीक/BJP योगेश वर्मा/SP 6744
किठौर शाहिद मंजूर/SP सतवीर त्यागी/BJP 2328
मेरठ कैंट अमित अग्रवाल/BJP मनीषा अहलावत/BJP 117526
मेरठ रफीक अंसारी/SP कमलदत्त शर्मा/BJP 26282
मेरठ दक्षिण सोमेंद्र तोमर/BJP दिलशाद अली/SP 7653