- 20 जून से शुरू होगी सीसीएसयू में एडमिशन शुरु

- 10 फीसदी बढ़ाया गया यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए कोटा

- 50 फीसदी कोटे पर यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रवेश

- 20 हजार स्टूडेंट्स हैं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से

- 60 हजार स्टूडेंट्स होंगे यूपी बोर्ड से पासआउट

- 13 हजार बीए की सीटें हैं यूनिवर्सिटी में

- 3 हजार बीकॉम की सीटें हैं सीसीएसयू में

- 4 हजार सीटें है बीएससी मैथ्स के लिए

- 1500 सीटें हैं बीएससी एग्रीकल्चर के लिए

- 120 सीटें हैं बीएससी फिजिकल एजुकेशन के लिए

आई स्पेशल

मेरठ- सीसीएस यूनिवर्सिटी में 20 जून से यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया श़ुरु होगी। इस साल भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी, जिसके लिए सभी बोर्ड के डाटा मिलान के लिए अपलोड किए जा रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए 10 फीसदी कोटे को और बढ़ा दिया गया है। यानि अब 50 फीसदी कोटे पर यूपी बोर्ड से जुड़े छात्रों को एडमिशन मिलेगा।

वर्जन

एडमिशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरु होगी, इस बार भी ऑनलाइन ही प्रक्रिया होगी। पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

प्रो। वाई विमला, प्रवेश समंव्यक, सीसीएसयू