मेरठ (ब्यूरो)। यूएसए की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीसीएस यूनिवर्सिटी के प्रो। बीरपाल सिंह ने अपना संबोधन दिया। इस मौके पर प्रो। वीरपाल सिंह ने कहाकि किसी भी देश अथवा समाज का विकास पदार्थ विज्ञान में हो रहे आधुनिक एवं नवीनतम शोध कार्य से ही संभव होता है।
शोध कार्यों को बताया
कॉन्फ्रेंस में प्रो.वीरपाल सिंह ने थिन फिल्म साइंस एवं टेक्नोलॉजी आधारित पदार्थों का विभिन्न आधुनिक उपकरणों पर शोध कार्य प्रस्तुत किए। इनमें थिन फिल्म ट्रांजिस्टर एवं सेंसर्स के विषय में यूनिवर्सिटी में हो रहे शोध कार्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया। वहीं, सीसीएसयू की वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने दोनों यूनिवर्सिटी को संयुक्त रूप से सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए और सीसीएसयू के बीच पिछले वर्ष शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में संयुक्त रूप से प्रतिभाग करने हेतु अनुबंध स्थापित किया गया था।
छात्रों ने ऑनलाइन देखा कार्यक्रम
एमओयू के तहत कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। सीसीएसयू की ओर से अमेरिका की यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त रूप से नवीनतम विषयों पर यह पहली कांफ्रेंस थी। कॉन्फ्रेंस को ऑनलाइन प्रसारित किया गया। पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो। राम ने वक्ताओं का परिचय कराया। कॉन्फ्रेस में वैश्विक स्तर पर 27 यूनिवर्सिटीज और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने व्याख्यान प्रस्तुत किए।