मेरठ ब्यूरो। आर्य समाज दौराला मेरठ में 100 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा यूपी देवेंद्र पाल आर्य मौजूद रहे। मौके पर आचार्य अरविन्द बरनावा व यज्ञ के यजमान अशोक आर्य व डिप्पल रही। इस अवसर पर देवेंद्र पाल ने आर्य ने कहा कि आर्य समाज मानव निर्माण की वह फैक्ट्री है। जिसमें युवा पीढ़ी को संस्कार देकर राष्ट्र उत्थान के लिए तैयार किया जा जाता है।
लोगों को जागरूक करें
उन्होंने कहा कि आज के दौर में समाज में फैली बुराइयों को देखते हुए आर्य समाज की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। आर्य समाज समाज के लोगों को गांव-गांव जाकर समाज में फैली बुराइयों के प्रति जागरूकता का काम करना होगा। तभी जाकर राष्ट्र का उत्थान हो सकता है।
पीढ़ी खराब कर रहा नशा
देवेंद्र पाल ने कहा आज का युवा नशे का आदी होता चला जा रहा है। नशा समाज के ताने-बाने को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। हम सब मिलकर के संकल्प लें नशा हटाओ युवा बचाओ। जिस तरह से गुजरात व बिहार में शराब बंद है। ठीक उसी प्रकार से आर्य समाज मांग करता है उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी हो। ताकि हमारे नौजवान पतन रूपी गड्ढे में गिरने से बच सकें, सही मार्ग पर चल सके।
भटक रहे हैं युवा
कार्यक्रम की अध्यक्षता चरणसिंह शास्त्री ने की। उन्होंने बताया कि आज हमारा युवा भटक रहा है। इस कारण वह गलत कदम उठा रहा है। इसका मुख्य कारण संस्कारों की कमी और एकल परिवार भी हैं। घरों में बुजुर्गो के होने से संस्कार बनते हैं। बच्चा बहुत कुछ सीखता है। वहीं संस्कार बड़े होकर काम आते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मंच का संचालन हरबीर सुमन ने किया ।विशिष्ट अतिथि राकेश चौहान ,सीमा प्रधान ,शिवकुमार प्रधान मटौर ,चौधरी बलराज सिंह ,आरपी चौधरी , ओमकार सिंह ,रामपाल एडवोकेट रहे। कार्यक्रम में गीता सिंह आज़ाद सिंह महकार संजीव बंसल रतन सिंह ,लाजपल मटौर रवि राणा सोहनबिरी कमलेश ,हरबारी,रीटा एवं श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं आदि ने सहयोग दिया।