यूपी बोर्ड से डेटा मिला, अपलोड होने के बाद प्रवेश शुरू
Meerut। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हैं। मगर इस साल 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं अब भी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। रविवार को सीबीएसई के छात्रों का डेटा अपलोड नहीं हो पाया। यूपी बोर्ड का भी अभी डेटा अपलोड नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय के अनुसार सोमवार की शाम तक सभी बोर्ड का डेटा अपलोड हो जाएगा। फिर सभी बोर्ड के छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं। सीआइएससीई की ओर से 12वीं का गलत डेटा मिल गया था। सोमवार तक संशोधित डेटा विश्वविद्यालय को मिल जाएगा। रविवार को यूपी बोर्ड का डेटा भी मिल गया है। सीबीएसई का डेटा भी अभी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
6523 ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीसीएसयू के एडमिशन पोर्टल पर अभी पिछले साल 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों और विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए रविवार शाम तक 6523 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिन कोर्स में रजिस्ट्रेशन हो रहा है। उसमें बीएफए, बीएससी एजी आनर्स, बीबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी फूड माइक्रोबायोलॉजी, बीबीए कैंपस, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीजेएमसी, बीकाम आनर्स, बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी केमिस्ट्री आनर्स, बीवाक योग, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस, बीसीए आदि कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है।