मेरठ ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय परिणाम की जानकारी देने के लिए यूको बैंक प्रधान कार्यालय की ओर से एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष सोमा शंकर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी लेखाबंदी के खाते प्रस्तुत किए, इसमें वित्तीय वर्ष की तुलना में 100.30 फीसदी की वृद्धि के साथ 1862.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया गया। किसी भी वित्तीय वर्ष में दर्ज किया हुआ सर्वाधिक शुद्ध लाभ है।
व्यवसाय में हुई वृद्धि
उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख मापदंडों में सकारात्मक वृद्धि भी दर्ज की गई है। जहां कुल अनर्जक आस्तियां 2.70 फीसदी से घटकर 1.29 फीसदी ही रह गई हैं। वहीं बैंक का कुल व्यवसाय 410967.19 करोड़ रहा है। गत वित्तीय वर्ष की तुलना में शुद्ध ब्याज आय में 13.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बैंक के कुल अग्रिम व्यवसाय में 24.54फीसदी की वृद्धि हुई है।