मेरठ (ब्यूरो)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग ने सीटों में बढ़ोतरी करते हुए पैथोलॉजी विभाग में दो सीटें बढ़ा दी हैं। पैथोलॉजी विभाग में पहले से तीन एमडी पैथोलॉजी की सीटें स्वीकृत थीं, जो अब बढ़कर पांच हो गई हैं।
आयोग को आमंत्रित किया था
गौरतलब है कि प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने पैथोलॉजी विभाग की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया था। प्राचार्य के निमंत्रण पर आयोग ने विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करने का निर्णय लिया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। जिसकी डिटेल रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी।
तीन सीटें स्वीकृत थीं पहले
इस संबंध में प्राचार्य आरसी गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा पैथोलॉजी विभाग में पहले से तीन सीटें स्वीकृत थीं, उन्हें बढ़ाकर अब पांच कर दिया है। इस पर पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। निधि वर्मा को प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने शुभकामनाएं दीं।