मेरठ ब्यूरो। शहर में इन दिनों डिजिटल करंसी के नाम पर फ्रॉड का नया खेल चल रहा है। कम समय में ज्यादा फायदे के चक्कर में लोग इस साइबर क्राइम के फेर में फंस रहे हैं। शहर में बिटक्वाइन के नाम पर मेटामेक्स औऱ जूटो ऐप से ठगी का नया तरीका ईजाद किया है। हालत यह है दूसरों की बेहतर लाइफ स्टाइल को देखकर लोग इस झांसे में जल्दी आ जाते हैं। शहर में इस तरह के सिर्फ दो ही केस नहीं, बल्कि नए-नए ऐप के माध्यम से कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के हजारों का खेल चल रहा है। मोटे मुनाफे का सपना शातिर ठग अब बिटकॉइन करेंसी में निवेश के नाम पर नामचीन और हाईप्रोफाइल लोगों को लुभा कर मोटे मुनाफे का सपना दिखाते हैं। एक मोटी रकम ऐप में निवेश के नाम पर हड़प लेते हैं। ये लोग इसकी योजना भी इतने शातिर अंदाज में करते हैं कि ठगी के बाद भी बहुत ही आसान तरीके से बच निकलते हैं।
बेहतर लाइफस्टाइल का झंासा
शहर में इन दिनों एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो लोगों को बेहतर लाइफ स्टाइल का झांसा देकर फंसाता है। उन्हें कम समय में मोटे मुनाफे का फायदा दिखाते हैं। पहले यह साइबर अपराधी पॉश इलाके में रहते हैं। वहां, किराएदार के रूप में लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं। इससे उनका इंप्रेशन आसपास के लोगों पर पडऩे लगता है। धीरे-धीरे वह आसपास के लोगों से पहचान बनाते हैं। आलीशान जिंदगी देखकर लोग इन पर भरोसा कर लेते हैं। दो से पांच लाख रुपए का निवेश कराने के बाद ये लोग वहां से फरार हो जाते हैं, लिहाजा पीडि़त खुद को ठगा महसूस करते हैं। इन एप से की गई ठगी साइबर ठग पहले मैटा मैक्स और जूटो नाम के दो एप्लीकेशन डाउनलोड कराते हैं। इन एप्लीकेशन पर आईडी बनाई जाती हैं। इसमें आईडी का खर्चा लगभग 1600 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में एक लाख 28 हजार रुपए का होता है। एक आईडी पर बिटकॉइन में निवेश के बाद एक महीने में लगभग 18हजार रुपये का प्रॉफिट भी उसी आईडी पर शो होता है, जब लोग इस पर भरोसा करते हैं तो इन एप में आईडी खुलवाई जाती हैं। आईडी के लिए बताया जाता है पैसा विदेशी खाते से ही आएगा। खास बात यह है कि ऐप में निवेश के नाम पर पैसे को कैश के रूप में लिया जाता है। बस यहीं लोग फंस जाते हैं, उनके पास ना तो इनको दिए पैसे का कोई सबूत होता है ना ही कोई आधार होता है।
----------------
और भी कई तरीके से चल रहा साइबर फ्रॉड
- व्हाट्सअप वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल - बिजली बिल और कनेक्शन के नाम पर ओटीपी जान लेते हैं, फिर अकाउंट खाली कर देते हैं - चायनीज लोन एप के माध्यम से भी शहर में ठगी के तरीके बढ़ रहे हैं
------------
लोग इस प्रकार के लालच में ना आएं क्योंकि ये सब प्रतिबंधित है। बिटकाइन के नाम पर ठगी के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं हमारी साइबर टीम लगातार टै्रकिंग में जुटी हुुई है। आमजन से अपील है कि किसी भी अंजान फोन कॉल पर ओटीपी और अपनी व्यक्गित जानकारी ना शेयर करें।
- रोहित सजवाण, एसएसपी
केस 1- तीन आईडी खुलवाई
कंकरखेड़ा निवासी रोहित पंवार ने बताया कि उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने जूटो और मेटा मैक्स ऐप पर तीन आईडी खुलवाई। इसका खर्चा 5 लाख 40 हजार के आसपास आया। अब न तो प्रॉफिट मिला, और न ही मूल रकम मिली। अब आरोपी भाग निकला है। पीडि़त रोहित ने एसएसपी के यहाँ एप्लीकेशन दी है।
केस 2- आईडी बनाने के नाम पर ठगा
शहर की शास्त्री नगर निवासी प्रियंका भड़ाना ने किसी परिचित के बताने पर मेटा मैक्स ऐप में तीन आईडी बनाई थी। काफी समय हो गया ना तो रकम मिली ना ही प्रॉफिट। अब पैसे के लिए जगह जगह चक्कर लगा रहीं हैं। इसको पैसे दिए थे फरार है।