मेरठ (ब्यूरो). कोरोना संक्रमण से तेजी से घटती रफ्तार के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन में 15 से 17 साल के किशोरों से लेकर 60 साल के अधिक के बुजुर्गों तक के वैक्सीनेशन में तेजी से इजाफा हो रहा है। पहली डोज का आंकड़ा 98.16 प्रतिशत हो चुका है। किशोरों का वैक्सीनेशन भी 54 प्रतिशत पार हो चुका है। जनवरी का बूस्टर डोज का आंकडा भी शत-प्रतिशत पार हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक 47 हजार से अधिक लोग जनपद में ऐसे भी हैं। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं ली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता के चलते तेजी से यह संख्या घट रही है।

25 लाख को पहली डोज
वैक्सीनेशन अभियान के तहत गुरुवार तक 2515752 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं टारगेट के अनुसार 47148 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई है। इसके तहत गुरुवार को 8271 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 15256 लोगों ने दूसरी डोज ली। यानि अब तक 98.16 प्रतिशत पहली डोज का टारगेट और 70.3 प्रतिशत दूसरी डोज का टारगेट पूरा हो चुका है। इनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से 60 और 18 से 44 आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।

पहली डोज का टारगेट
वहीं जनपद में टोटल वैक्सीनेशन के आंकडों पर नजर डालें तो एक साल में शहर के 25 लाख लोगों के वैक्सीनेशन के टारगेट को अचीव करने में स्वास्थ्य विभाग मात्र 2 प्रतिशत दूर है। जनपद के 98.16 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। अब तक 2515752 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं दूसरी डोज का आंकडा भी तेजी से बढ़ते हुए अभी तक 1891849 यानि 70.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

37617 को बूस्टर डोज
वहीं गुरुवार को बूस्टर डोज लेने वालों का आंकडा 37 हजार पार करते हुए 37617 पहुंच गया। इससे पहले जनवरी माह का बूस्टर डोज का अंकडा शत प्रतिशत पूरा होने के बाद फरवरी माह के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 52260 कर दिया। इसमें से 37617 को बूस्टर डोज लग चुकी है। वहीं गुरुवार को 229 लोगों ने बूस्टर डोज ली। इसके साथ ही बूस्टर डोज का प्रतिशत बढ़कर 71.98 प्रतिशत पहुंच गया।

बॉक्स
58.43 प्रतिशत पार वैक्सीनेशन
गुरुवार को 15 से 17 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रही। जिसके चलते गुरुवार को 2618 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ ही किशारों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा गुरुवार को डेढ़ लाख के करीब 141134 यानि 58.43 प्रतिशत हो गया। वहीं दूसरी डोज लेने वाले किशोरों की संख्या भी बढ़कर 3380 पहुंंच गई। गुरुवार को 774 किशोरों ने कोरोना की दूसरी डोज ली।