मेरठ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के आईआईटी यानी इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट को लेकर स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को मेरठ के विभिन्न स्कूलों में क्लास फाइव से इंटर तक के बच्चों ने अपने स्कूलों में यह एग्जाम दिया। उन्होंने दो घंटे की समय-सीमा में 60 सवालों को हल किया। एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस के सवालों पर स्टूडेंट्स का कहना था कि क्वेश्चन पेपर आसान था लेकिन मैथ के ट्रिकी सवालों ने थोड़ा परेशान किया।
ऑनलाइन का चुना था ऑप्शन
आईआईटी का फार्म भरने के लिए दो तरह के आप्शन दिए गए थे। जिन स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन आप्शन चुना था, उनका एग्जाम मंगलवार को सुबह सात से दस बजे के बीच अलग-अलग स्कूलों में कराया गया। बच्चों ने एक-एक करके सभी सवालों को हल किया। बता दें कि आईआईटी में कक्षा पांच से बारह तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया है।
सोच-समझकर दिया जवाब
इस टेस्ट का उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकें और टारगेटेड तरीके से अपनी कमजोरियों को दूर कर मुकम्मल तैयारी कर सकें। इस टेस्ट में मिले माक्र्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक ही नहीं बल्कि स्टेट लेवल व सिटी लेवल पर भी रैंक तय की जाएगी।
यहां हुआ आईआईटी
दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ
गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल
गार्गी गल्र्स स्कूल मेरठ
सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल
द गुरुकुलम इंटरनेशनल शास्त्रीनगर
द गुरुकुलम इंटरनेशनल मवाना रोड
ऋषभ एकेडमी स्कूल
मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल