मेरठ (ब्यूरो). शहर में दिल्ली के तर्ज इलेक्ट्रिक बसों का सफर शुरू हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है और शहर के लोग इन सर्द दिनो में शांत और आरामदायक इलेक्ट्रिक बसों के सफर का मजा ले रहे हैं। हालांकि एक सप्ताह में अभी तक मात्र पांच बसों की सुविधा ही शहर के लोगों को मिल रही है लेकिन जल्द ही शेष 45 बसों का संचालन शुरू होगा। वहीं दूसरी और इन बसों में यात्रियों के सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर की भरमार है जिससे यात्रियों का सफर काफी सुरक्षित रहेगा।

कैमरे, हूटर और आपात विंडों
भगवा रंगों से रंगी गई यह बसे शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र मानी जा रही है। बसों में सुरक्षा के दृष्टि से बेहद इंतेजमान किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही आपातकालीन विंडो और हूटर लगाया गया है। बसों में आगे पीछे पांच सीसीटीवी कैमरों के साथ दिव्यांगजनों के लिए रैंप तक की सुविधा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बसों के साइड लेकर पीछे तक का व्यू चालक देख सकता है। इसके अलावा बस में फस्र्ट एड किट समेत फायर सिस्टम लगा हुआ है ताकि आपात स्थिति में आग पर काबू पाया जा सके और सफर के दौरान यात्री को प्राथमिक उपचार भी मिल सके।

एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम
इन बसों में स्पीड कंट्रोलर के साथ जीपीएस सिस्टम, पैनिक बटन जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ एडवांस ब्रेक्रिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है। बस के दरवाजों पर सेफ्टी सेंसर लगे हुए हैं जिससे गेट पर किसी यात्री के खडे होने पर बस के दरवाजे बंद नहीं होंगे और चालक को आसानी से पता चल जाएगा। साथ ही इन बसों के लिए एक्सपर्ट चालकों की भर्ती पीएलवाई कंपनी के द्वारा की गई है। यही कंपनी शहर में इन बसों के संचालन से लेकर सर्विस तक को देख रही है।

वर्जन

इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। चालक निजी कंपनी द्वारा पूरी जांच और टेस्ट के बाद ही रखे गए हैं बस में ओवर स्पीड कंट्रोल सिस्टम के साथ एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम तक लगे हुए हैं।
मुकेश अग्रवाल, एआरएम