मेरठ (ब्यूरो)। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट को होने वाली समस्याओं को बताया।व्यापारियों ने बताया कि बीते दिनों पीटीओ ने मार्बल लेकर आए ट्रक को बंद कर दिया था। इस पर तीन टन ओवरलोड और मोटा चालान काटा गया। इस पर ट्रांसपोर्टर ने विरोध जताया।
बिना नियम कट रहे चालान
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहाकि हमारे वाहनों के एक या दो कुंतल ओवरलोड पर ही चालान हो रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने ग्रॉस वेट पर पांच फीसदी की छूट दी गई है। किसी भी राज्य में पांच फीसदी से ऊपर ओवरलोड पर चालान काटा जाता है, लेकिन मेरठ में एक या दो कुंतल ओवरलोड होने पर चालान हो रहा है। इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।