मेरठ (ब्यूरो)। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर हेलमेट सीट बेल्ट न लगाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। साथ ही हैवी साउंड मोडिफाइड साइलेंसर और एचएसआरपी नंबर प्लेट ना लगे होने पर वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।
हाईबीम के लिए किया जागरुक
इस दौरान अवैध रूप से सड़कों पर खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों ने वाहनों में हाई बीम और लो बीम लाइट के विषय में चालकों को जागरूक किया। इ्रसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर नशा करके वाहन चलाने वालों तथा अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी परिवर्तन की कार्यवाही की गई। मोडिफाइड साइलेंसर, ओवरलोडिंग आदि की भी चेकिंग की गई। कई दुपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर मिलने पर उतना उतरवाकर नष्ट कराया गया। साथ ही वाहन चालकों को मोडिफाइड साइलेंसर ना लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों ने वाहनों में हाई बीम और लो बीम लाइट के विषय में चालकों को जागरूक किया।
रिफ्लेक्टर टेप पर एक्शन
जांच के दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप की भी जांच की गई। रिफ्लेक्टर टेप ना होने पर वाहनों का चालान किया गया। साथ ही चालको को जागरुक किया गया कि रिफ्लेक्टर प्लेट के बिना वाहन चलाने पर रात के समय दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर हाईवे पर बिना रिफ्लेक्टर टेप के वाहन चलाने से खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान प्रेशर हॉर्न भी हटवाए गए।