मेरठ ब्यूरो। सत्र में छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार तथा स्काउट गाइड प्रशिक्षण संबंधी अनुशासन व नियमों को बताया गया। बीएड की गाइड प्रशिक्षण प्रभारी डॉ।पारुल मलिक ने इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह तथा गाइड प्रशिक्षक पूनम चौधरी का बैज अलंकरण कर तथा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने छात्राओं को गाइड प्रशिक्षण शिविर के द्वारा नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहने का आह्वान भी किया। गाइड की जिला डीओसी पूनम चौधरी ने छात्राओं को टोली विभाजन कर निकाय व सहायक चुने गए।
प्रिंसिपल ने दी सीख
गीत कविताएं सुनाए
गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रथम दिन के सत्र समाप्ति पर सभी टोलियो द्वारा कैम्पफायर के दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीत कविता चुटकुले तथा नृत्य व नुक्कड़ आदि की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की प्रभारी डॉ।अमर ज्योति के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान बीएड प्राध्यापकों के साथ आइक्यूएसी प्रभारी डॉ।लता कुमार, रेंजर्स प्रभारी डॉ अनुज गर्ग, एसएस प्रभारी डॉ। स्वर्ण लता कदम, डॉ।उषा साहनी तथा अन्य सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।