मल्टी लेवल पार्किंग की मांग को घंटाघर समेत आसपास के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने दिया समर्थन
<मल्टी लेवल पार्किंग की मांग को घंटाघर समेत आसपास के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने दिया समर्थन
MeerutMeerut। घंटाघर टाउनहॉल स्थित तिलक पुस्तकालय परिसर में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग के पक्ष में शहर के प्रमुख व्यापारी संगठन लामबंद होना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में मंगलवार को शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों ने नगरायुक्त को पत्र जारी कर टाउनहॉल में ही मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की मांग की।
ख्0 साल पुरानी मांग
व्यापारियों का कहना है कि ख्0 साल से व्यापारी इस जगह पर पार्किंग की मांग कर रहे हैं। अब निगम ने योजना बनाई तो पार्षदों के विरोध के चलते निगम बैकफुट पर आ रहा है। इससे शहर के बाजारों का विकास और जाम की समस्या से निजात पाने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। ऐसे में जरुरी है कि बिना किसी विवाद के नो प्रोफिट नो लॉस की तर्ज पर पार्किंग विकसित की जाए।
इन संगठनों ने दिया समर्थन
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन
सर्राफा बाजार एसोसिएशन
न्यू सर्राफा व्यापार एसोसिएशन नील गली
जौहरी बाजार कच्ची सराय व्यापारी एसोसिएशन
शहर सर्राफा बाजार व्यापार एसोसिएशन
कागजी बाजार सर्राफा व्यापार मंडल
बजाजा बाजार व्यापार संघ बाजाजा बाजार
लाला का बाजार व्यापार मंडल
कोटला बाजार व्यापार संघ
अनाज मंडी व्यापार संघ
लाला का बाजार व्यापार एसोसिएशन
मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन
घंटाघर व्यापार संघ
नील गली बाजार व्यापार संघ
तलाश जा रहा विकल्प
वहीं टाउनहॉल में मल्टी लेवल पार्किंग पर पार्षदों के विरोध के बाद नगर निगम ने भी मल्टीलेवल पार्किंग का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। इस क्रम में मंगलवार को नगरायुक्त ने हापुड़ अड्डा स्थित बीएवी कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड का निरीक्षण किया। संभावना है कि निगम इस जगह पर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित कर सकता है। इसके अलावा अन्य जगह पर भी पार्किंग के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।