मेरठ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर के नेतृत्व में स्टेट टैक्स अपर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा और मंथन किया। इस दौरान अपर आयुक्त ने व्यापारियों की समस्या के संभव निस्तारण का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त हरि राम चौरसिया को पटका पहनाकर व बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
आई कार्ड बनाए जाएं
इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री अकरम गाज़ी ने कहा कि जैसे प्रदेश के दूसरे जिलों में जीएसटी विभाग के अधिकारी व स्टाफ के आई कार्ड भी बन गए है। जिससे व्यापारी को सही अधिकारी से अपनी बात कहने में आसानी होती है, आईकार्ड न बने होने की वजह से बहुत से अज्ञात लोग व्यापारियों से गलत फायदा उठाते है जिससे व्यापारी का शोषण होता है।
मिला आश्वासन
इस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा और शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों के कल्याण के लिए भी निर्णय होंगे। जीसीटी से संबंधित हर कार्य सही तरीके से होगा।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री अकरम गाज़ी, कुलदीप शर्मा, राजकुमार मदान, विनोद त्यागी, नौशाद अहमद, अतुल गुप्ता, राजीव गुप्ता, तरुण शर्मा, जफर आलम, सुधांशु पाराशर, हाजी इमरान सिद्दीकी, शाहिद मलिक, अलीम सैफी आदि मौजूद रहे।