मेरठ (ब्यूरो)। खैरनगर स्थित प्रेम प्लाजा कंपलेक्स में आयोजित मीटिंग में नारकोटिक्स दवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की गई। इस संबंध में दवा व्यापारी सोमवार को डीएम से भी मुलाकात करेंगे।
कई बीमारियों में काम आती है
दवा व्यापारियों ने ड्रग विभाग के आदेश को लेकर भारी रोष जताया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के तहत काम करना संभव नहीं है क्योंकि सैकड़ों कंपनियां नारकोटिक्स के प्रोडक्ट बनाती हैं जो भिन्न-भिन्न बीमारियों में काम आते हैं जैसे साइटिका, दिमाग, दर्द, हार्ट के संबंधित है। इसके अलावा ऑपरेशन के संबंधित काफी बीमारियों में भी नारकोटिक्स प्रोडक्ट काम आती है जिसके बिना आदमी का जीवन चलना संभव नहीं है। इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने से अव्यवस्था ज्यादा फैलती है।
आदेश वापस ले सरकार
ऐसे में दवा व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार व ड्रग विभाग इस आदेश को वापस ले जिससे कि व्यापारी अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। लाइसेंस पर बिल के अनुरूप ही दवाई बेची जानी चाहिए। बैठक में उपस्थित इंद्रपाल सिंह, घनश्याम मित्तल, राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार, देवेंद्र भसीन उपस्थित रहे।