मेरठ (ब्यूरो)। गोल्ड के रेट में इजाफे के बावजूद अक्षय तृतीया का पर्व व्यापारियों के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ। ग्राहकों ने सोना-चांदी और डायमंड की जमकर खरीददारी की। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद पहली बार बाजार में ऐसी रौनक दिखी है। इतना ही नहीं, अक्षय तृतीया पर शादी का अबूझ मुहूर्त होने के कारण दो और चार पहिया वाहनों की डिलीवरी भी जमकर हुई।
200 करोड़ का कारोबार
ईद के बावजूद अक्षय तृतीया पर शहर के सभी प्रमुख सराफा बाजार खुले रहे। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ सालों से अक्षय तृतीया पर बाजार पूरी तरह प्रभावित रहा था। इसके बाद गत वर्ष बाजार सामान्य होना शुरू हुआ था जिसके चलते गत वर्ष 200 करोड़ रुपए का कारोबार अक्षय तृतीया पर हुआ था। इस बार गोल्ड के रेट में उछाल के बाद भी अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी और डायमंड की जमकर बिक्री हुई। एक्सपट्र्स की मानें तो अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी और डायमंड का करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। आंकड़ों के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व पर करीब 350 दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री हुई।
छोटी ज्वैलरी की हुई बिक्री
अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीदना शुभ माना जाता है इसके चलते अक्षय तृतीया पर इस दिन अधिकतर लोग कुछ ना कुछ सोने की ज्वैलरी खरीदते हैं। अधिकतर लोग शुभ मुहूर्त के कारण छोटी ज्वैलरी अधिक पसंद करते हैं इसलिए सबसे अधिक छोटी ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन, पायल आदि की बिक्री अधिक रही।
मंगलसूत्र की भी मांग
अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त के साथ ही शादी विवाह और मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में लोगों ने इस खास दिन शादी विवाह सगाई के अलावा अन्य शुभ आयोजनों के लिए भी लोगों ने गहनों की खरीदारी की। लाइट वेट ज्वेलरी के अलावा लेटेस्ट डिजाइन के कंडी सेट, हैवी कुदंन वर्क वाले ब्राइडल सेट, डायमंड ब्रेसलेट, डायमंड ङ्क्षरग, डायमंड ईयङ्क्षरग के अलावा जिस गहनें की मांग सबसे ज्यादा रहीं वह मंगलसूत्र है। जिसके ब्रेसलेट और ङ्क्षरग मंगलसूत्र भी शादी के इस सीजन में दुल्हन खूब पसंद कर रही हैं।
आफर्स का उठाया लाभ
वहीं कई नामी ज्वैलरी शोरूम और कंपनियों ने अक्षय तृतीया को भुनाने के लिए ऑफर्स दिए थे जिनको ग्राहकों ने खूब पसंद किया और ऑफर्स का लाभ उठाया। इसमें किश्तों में ज्वैलरी से लेकर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर तक शामिल रहे। आभूषणों पर 15 प्रतिशत और सोने के गहनों की बनवाई पर 25 प्रतिशत तक छूट तक दी गई।
शहर मेंं बैंड-बाजे की धूम
अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होने पर शहर में खूब बैंड बाजा बजा और शादियों की धूम रहीं। शहर के सभी होटल, रिसोर्ट और मंडप के अलावा अन्य विवाह स्थलों पर 700 शादियां हुई। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल ङ्क्षसघल ने बताया कि इस माह अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त के अलावा अन्य कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। ऐसे में शहर में इस शुभ मुहूर्त में 700 शादियां हुई।
गोल्ड का रेट इस बार काफी बढ़ा हुआ है इसके बाद भी काफच्ी अच्छा कारोबार रहा। बाजार में लंबे समय बाद इतनी रौनक रही।
विजय आनंद, सचिव बुलियन एसो.
दिनभर बाजार में काफी अच्छी रौनक रही है। आम दिनों की तुलना में इस बार अधिक कारोबार हुआ। शादियों के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की।
मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष, मेरठ बुलियन एसो.
अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वैलरी के बाजार में रौनक रही। आम दिनों की तुलना में कारोबार अच्छा रहा। परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की।
सौरभ अग्रवाल, आदित्य ज्वेलर्स