मेरठ (ब्यूरो)। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल के कार्य के चलते आ रही परेशानियों के संबंध में मंगलवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दुकानों के आगे लगे बैरिकेडिंग हटाने समेत कई प्रमुख मांगों से संबंधित ज्ञापन भी एसपी ट्रैफिक को सौंपा।
दुकानें ग्राहकों की पहुंच से दूर
उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के साथ दिल्ली रोड के व्यापारियों ने एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात कर बताया कि रैपिड रेल कर्मचारियों द्वारा फुटबॉल चौक से जागरण चौराहे तक सड़क के बीच में वह दोनों तरफ लोहे के अवरोधक लगाकर कार्य किया जा रहा है। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। इसी के चलते व्यापारियों की दुकानें ग्राहकों की पहुंच से दूर हो गई हैैं।
हटाए जाएं बैरिकेडिंग
उन्होंने बताया कि रैपिड रेल के कर्मचारी मनमाने तरीके से बिना किसी पूर्व सूचना कभी भी लोहे की बैरिकेडिंग कहीं भी लगा देते हैं। इससे व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। व्यापारी बैंकों के ब्याज, बिजली के बिल, लेबर की तनख्वाह और घर के खर्चे उठाने आदि के लिए भी मोहताज हो गया है।
यह रही मुख्य मांगें
दुकानों के आगे लगे लोहे के बैरिकेडिंग हटाकर ग्राहकों को आने का रास्ता दिया जाए।
दिल्ली रोड पर रैपिड रेल कार्य में कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाकर प्रशासन व व्यापारियों को विश्वास में लेकर कार्य किया जाए जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दिल्ली रोड बंद होने व खोले जाने की अधिकारिक सूचना सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में जारी की जाए।
मुआवजे से संबंधित करवाई सक्षम अधिकारियों कि व्यापारियों के साथ बैठक कराकर शीघ्र निस्तारण करवाया जाए।