मेरठ (ब्यूरो)। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के लिए रविवार को योगेश गुप्ता के कार्यालय पर संयुक्त व्यापार संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महामंत्री संजय जैन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह करने के विषय में चर्चा के बाद निर्णय किया गया है कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संभावित 19 मार्च में को किया जाएगा।
एकजुट हों व्यापारी
बैठक में तय किया गया कि शपथ ग्रहण के लिए स्थान चयन करने का कार्य अमित बंसल मंत्री करेंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश चंद जैन ने कहा कि इस्तीफे की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है लेकिन अध्यक्ष के पास इस संबंध में कोई जानकारी नही है। कोषाध्यक्ष का कोई त्यागपत्र नहीं आया है यह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही है।
दोबारा विचार करें
संस्था के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि जब हमारे पास त्यागपत्र आएगा तो पुन: पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर उनका इस्तीफा स्वीकार अथवा अस्वीकार करने पर निर्णय होगा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में सतीश चंद जैन से अनुरोध किया कि उनका त्यागपत्र जो सोशल मीडिया में है उस पर वह पुन: विचार कर निर्णय लें।
ये लोग मौजूद रहे
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कहीं भी व्यापारी के उत्पीडऩ या शोषण की सूचना मिलती है तो सभी पदाधिकारी वहां पर पहुंच कर व्यापारी की मदद करेंगे। बैठक की अध्यक्षता नवीन गुप्ता व संचालन संजय जैन ने किया। इस दौरान बैठक में संजीव एलोरा उपाध्यक्ष, मंत्री विजय आनंद, सुमित ग्रोवर, सचिन गोयल, योगेश गुप्ता, अनुज सिंघल, लल्लू मक्कर, अमित बंसल, अपार मेहरा, सुनील वर्मा, तरुण गुप्ता, बिल्लू त्यागी, राकेश लोहिया, विकास गिरधर, संजीव जिंदल रहे।