मेरठ (ब्यूरो)। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार यूनिवर्सिटी अब ओपन मेरिट की तैयारी में है। उन्होंने कहाकि प्रयास है मंडे तक मेरिट हो जाए और ऑफर लेटर जारी कर दिए जाए। इसके बाद कॉलेजों द्वारा अपने स्तर से ओपन मेरिट जारी कर स्टूडेंट्स के एडमिशन ले लिए जाएं।
11 से होंगे ट्रायल
उनके अनुसार स्पोट्र्स कोटे से भी पांच प्रतिशत एडमिशन दिए जा रहे हैं जो ट्रायल बेस पर स्टूडेंट्स को डायरेक्ट ही दिए जाएंगे। इसके लिए 11 से ट्रायल शुुरू होने जा रहे हैं। स्टूडेंट्स को ट्रायल सिलेक्शन बेस पर ही एडमिशन विभिन्न कोर्स में दिया जाएगा।
कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट जारी
सीसीएसयू की ओर से शनिवार को कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए। विवि से संबद्ध कालेजों का एमबीबीएस तृतीय सेमेस्टर पार्ट-टू सप्लाई, बीएएमएस चतुर्थ सेमेस्टर जुलाई-2021 की परीक्षा में शामिल छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर रविवार 10 अक्टूबर से देख सकते हैं।
रिजल्ट देखें छात्र
सीसीएसयू की ओर से संबद्ध कालेजों में संचालित बीएबीएड चतुर्थ वर्ष और बीएलबीएड चतुर्थ वर्ष वार्षिक परीक्षा-2021 के परीक्षा में शामिल छात्रों के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। यह छात्र भी अपना रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर रविवार 10 अक्टूबर से देख सकते हैं। इसके अलावा बीएससी-एजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर-2020 की परीक्षा में शामिल छात्रों के रिजल्ट भी जारी किए जा चुके हैं। इसमें कालेज कोड 239 व 514 का रिजल्ट प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक न मिलने के कारण रोक दिया गया है। प्रयोगात्मक के अंक मिलने के बाद इन दोनों कालेजों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
प्री-पीएचडी कोर्स वर्क शुरू
सीसीएस यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में प्री-पीएचडी 2021 के छात्रों की कोर्स वर्क की कक्षाएं शनिवार को शुरू हो गई। एचओडी प्रो। विकास शर्मा ने बताया की शनिवार-रविवार व विश्वविद्यालयों के अवकाश के दौरान कक्षाएं आनलाइन माध्यम से होंगी। शेष दिनों में अंग्रेजी विभाग में अपरान्ह तीन बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। 75 फीसद उपस्थिति पूर्ण न करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। बताया की एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर में भी 75 फीसद से कम उपस्थिति वाले छात्रों को 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रथम आंतरिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। विभाग ने ऐसे छात्रों को स्पीड पोस्ट पत्र व मोबाइल द्वारा अग्रिम सूचना दे दी है। साथ ही विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है।