मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में नेशनल हैंडलूम डे मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देना है। इसी जागरुकता के साथ स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
कारीगरों को मिले बढ़ावा
इसें स्टूडेंट्स को हैंडलूम प्रोडक्ट्स और इन्हे बनाने वाले कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने राज कुमार टेक्सटाइल्स मिल्स तक एक उल्लेखनीय यात्रा शुरू की। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के फैशन अध्ययन के छात्रों ने ब्लीचिंग से लेकर डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, सिलाई और पैकिंग तक खूबसूरत बेडशीट का निर्माण देखा। यह अनुभव छात्रों के लिए आंखें खोलने वाला था क्योंकि वे पूरी प्रक्रिया में हाई-टेक मशीनरी के निर्बाध एकीकरण से आश्चर्यचकित थे। उन्होंने सीखा कि कैसे जनशक्ति आधुनिक तकनीक के साथ परंपरा का संयोजन करते हुए इन मशीनों को कुशलतापूर्वक संचालित करती है।
संस्कृति का महत्व बताया
छात्रों ने हथकरघा शिल्प कौशल की गहरी सराहना की और हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के महत्व को समझा। उन्होंने परंपरा के सार को बनाए रखते हुए तकनीकी प्रगति को अपनाने के महत्व को भी महसूस किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की।